जमशेदपुर: वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जमशेदपुर शहर में मंगलवार देर रात वैक्सीन पहुंच गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात रांची से 18 हजार 800 कोविशील्ड वैक्सीन शहर पहुंची है. इसके साथ ही आज शहर के सभी टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन कार्य आज से शुरू हो गया. मालूम हो कि शहर में वैक्सीन के लिए 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण लगभग सभी केंद्रों में टीकाकरण बंद था.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, कोरोना की रोकथाम पर लिए सुझाव
कहां-कहां मिलेगी वैक्सीन
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनमनगर, सामुदायिक केन्द्र धातकीडीह, सेवा सदन सोनारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिरसानगर जोन नंबर, सामुदायिक केन्द्र नामदा बस्ती, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीनगर, सामुदायिक केन्द्र बारीडीह, सामुदायिक केन्द्र भालुबासा, महात्मा गांधी स्कूल मानगो, राजस्थान भवन डिमना रोड (मानगो), रविन्द्र भवन(साकची), एलआईसी बिल्डिंग(बिष्टूपूर), एमजीएम अस्पताल, खासमहल स्थित सदर अस्पताल और साकची स्थित रेडक्रास भवन में वैक्सीन लगाई जाएगी.