जमशेदपुर: देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है, जिसके तहत कई प्रदेशों के ऑक्सीजन प्लांट से दूसरे प्रदेशों में ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. महामारी के इस दौर में जहां ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई जगहों में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस मौके को एक अवसर समझ कर ऑक्सीजन की कालाबाजारी में लगे हुए है. कुछ ऐसा ही मामला यहां सामने आया.
ये भी पढ़े- जस्टिस इकबाल के निधन से कानून जगत में शोक की लहर, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
उड़नदस्ता टीम का गठन
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया. उड़नदस्ता की टीम ने शहर के विभिन्न इलाके में छापेमारी करना शुरू कर दिया. इस दौरान कई जगहों पर कालाबाजारी करने वालों के यहां ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में महिमा इंटरप्राइजेज में उड़नदस्ता की टीम ने छापेमारी की है. जंबो साइज के 15 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर थाने लाए गए हैं.
कालाबाजारी के खिलाफ अभियान
जिला अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर जिस ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 7,500 रुपये डिपोजिट लिए जाने है, लेकिन वर्तमान में एक सिलेंडर के लिए 30 से 40 हजार रुपये तक लिए जा रहे थे.
वहीं जांच में यह भी बात सामने आई है कि महिमा इंटरप्राइजेज के पास मेडिकल सप्लाई के लिए लाइसेंस नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए 15 सिलेंडर जब्त किए गए, जिसमें 6 सिलेंडर भरे हुए थे. 9 खाली पाए गए हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उड़नदस्ता की टीम की ओर से आगे भी कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी का अभियान जारी रहेगा.