हजारीबाग: कहते हैं ठान लो तो नामुमकीन कुछ भी नहीं. चाहे फिर लक्ष्य कितना ही कठिन क्यों न हो. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश कर रही है चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी. महिलाओं के एक ग्रुप द्वारा बनाए गई इस कंपनी ने 2021-22 में 3 करोड़ रुपये की सब्जी और इससे जुड़ी उत्पाद बेचने के बाद नया लक्ष्य हासिल करने जा रही है. इसके बाद कंपनी की बोर्ड डायरेक्टर की मीटिंग में 2022-23 के लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक का उत्पाद बेचने का लक्ष्य तय किया गया है.
ये भी पढे़ं- हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की तैयारी, बच्चों को किया जाएगा जागरूक
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बढ़ाया हौसला
इन महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय भी बैठक में कंपनी की बोर्ड की बैठक में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेहनत कर अपनी पहचान पूरे देश में बनाई है. 2018 से यह कंपनी काम कर रही है और अब तक करोड़ों रुपये का व्यापार कर चुकी है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आप लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगी.
कंपनी का लक्ष्य होगा पूरा
महिलाओं को राह दिखाने में सपोर्ट,सिनी टाटा ट्रस्ट, जोहार,जेएसएलपीएस मदद कर रहा है. कंपनी के द्वारा उन्नत खेती करने के तरीके, आर्थिक मदद और महिलाओं को प्रोत्साहित करने जैसे काम कर रही है. चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पशुपालन ,लाह उत्पादन, खेती, मछली पालन मैं काम कर रही है. कंपनी के सीईओ का कहना है कि महिलाओं में काफी उत्साह है और इनमें परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में हम लोगों को पूरा विश्वास है कि यह कंपनी ने जो अपना लक्ष्य बनाया है वह अवश्य पूरा होगा.
बता दें कि चूरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में 7000 किसान सदस्य है. जिसमें लगभग 2400 महिला अंश धारक हैं. यही नहीं इस कंपनी का 18 लाख रुपैया अंश पूंजी है.