हजारीबाग: जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने राज केसरी प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस कोसमा में विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने शव के साथ गेट के सामने प्रदर्शन किया और कंपनी से मुआवजे की मांग की.
ये भी पढ़े- रांचीः गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर पोस्टरबाजी, कारोबारियों को दी धमकी
गोरहर से लेकर चोरदाह तक सड़क निर्माण राज केसरी सिक्स लेन सड़क का निर्माण कर रही है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसका एक ही कारण है रोड सेफ्टी नहीं होना. फिलहाल राज केसरी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी मोके पर नहीं थे. मामले को लेकर पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है. वो कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.