हजारीबाग: जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक दिल झकझोरने वाला सामना आया है. जहां एक अधेड़ उम्र की महिला को उसके जेठ-जेठानी, देवर और भतीजे द्वारा अर्द्धनग्न कर पिटाई कर दी. पिटाई करने से पहले महिला के दोनों हाथों को रस्सी से पीछे बांध दिया गया था.
पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन दिया है कि उसकी सौतेली बेटी की शादी रविवार को होने वाली थी. जिसे उसने पाल-पोसकर बड़ा किया था, पर उसकी शादी में उसने अपने देवर और जेठ के परिवारों से राय नहीं ली थी. इस बात से नाराज होकर उनलोगों ने महिला को अर्द्धनग्न कर उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें- OBC संघर्ष मोर्चा ने सरकार को चैताया, कहा- मांगें पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार
महिला की पिटाई देखकर उसका 6 साल का इकलौता बेटा भागकर थाना पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दी. थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद सिंह की तत्परता से पुलिस मुरुमातु पहुंची और मामले में संज्ञान लेते हुए धारा 147, 148, 149, 448, 307, 354 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया. बता दें कि पीड़ित महिला के पति की मौत हो चुकी है, अब इस घटना ने यह सोचने पर विवश कर दिया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं