ETV Bharat / city

BSF में ट्रेनिंग सेंटर में जवानों के बीच वॉलीबॉल मैच, भारत माता की जय और वंदेमातरम के खूब लगे जयकारे

बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में इन दिनों जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां असम, पांडिचेरी, तेलंगाना, केरल और जम्मू कश्मीर के जवान हैं. इनके बीच टीम स्पिरिट की भावना बढ़े इसे लेकर स्पोर्ट का भी आयोजन किया जाता है. 12 जुलाई से 3 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को आयोजित वॉलीबॉल (Volleyball) के फाइनल में जी कंपनी ने चार्ली कंपनी को पटकनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया.

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:48 PM IST

Volleyball match between jawans at BSF Training Cente
वॉलीबॉल टीम

रांची: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के कंधों पर देश की सीमा की सुरक्षा का बागडोर है. BSF जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहते हैं. हजारीबाग के मेरु बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर इन जवानों को ट्रेंड किया जाता है. इन दिनों यहां 1509 नए कॉन्स्टेबल को ट्रेनिंग दी जा रही है. जो आने वाले दिनों में ट्रेडिंग पाकर देश के लिए अपनी सेवा देंगे. जवानों में टीम भावना हो इसे देखते हुए भी कई आयोजन बीएसएफ में कराए जा रहे हैं. जिसमें खेलकूद को भी विशेष स्थान दिया गया है. 12 जुलाई से 3 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश

बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर में खेलकूद
बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में इन दिनों जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें असम, पांडिचेरी, तेलंगाना, केरल और जम्मू कश्मीर के जवान हैं. 44 सप्ताह का ट्रेनिंग पाकर ये देश की सुरक्षा के लिए अपनी सेवा देंगे. ऐसे में इनमें किसी भी तरह की कमी ना हो इसे देखते हुए कई तरह का आयोजन बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु (BSF Meru Training Center) में किया जा रहा है. इसी कड़ी में खेलकूद को भी विशेष स्थान दिया गया है. 12 जुलाई से 3 अगस्त तक विभिन्न खेल आयोजन किए जाएगा. जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और फुटबॉल शामिल हैं. 12 जुलाई से वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें आज जवानों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम दौर तक मैच में रोमांच देखने को मिला. पदाधिकारी भी बताते हैं कि जवानों में टीम भावना, मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होना और अनुशासन में रहना बेहद जरूरी होता है.

देखें वीडियो

जी कंपनी ने चार्ली कंपनी को दी पटकनी

बुधवार को आयोजित वॉलीबॉल के फाइनल में जी कंपनी ने चार्ली कंपनी को पटकनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया. लगभग सवा घंटे चले इस रोमांचक मैच में 1500 जवान दर्शक के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयकारे लगते रहे. मैच के बाद निदेशक सहायक प्रशिक्षण केंद्र सह आईजी डीके शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया.

Volleyball match between jawans at BSF Training Cente
वॉलीबॉल मैच के दौरान जवान


वरीय पदाधिकारियों ने भी मैच का उठाया लुत्फ

बीएसएफ मेरु कैंप (BSF Meru Camp) जहां हमेशा जवानों की ट्रेनिंग देखने को मिलती थी. आज कुछ अलग नजारा देखने को मिला. वरीय पदाधिकारी से लेकर जवानों ने जमकर मैच का लुफ्त उठाया. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गुंजता रहा. यहां जवानों की शानदार टीम स्पिरिट देखने को मिली. आईजी बीएसएफ डीके शर्मा ने जवानों को बताया कि वे जिस क्षेत्र में महारत हासिल करेंगे वह उनके सर्विस बुक में लिखा जाएगा. जिसका लाभ उनको भविष्य में देखने को मिलेगा. अभी जो जवान बीएसएफ में भर्ती हुए हैं आने वाले 35 सालों तक यहां सेवा देंगे. खेल अनुशासन और टीम स्पिरिट की भावना को प्रबल करता है. आने वाले दिनों में ये जवान जब देश की सुरक्षा में अपनी सेवा देंगे उस दौरान उनकी टीम स्पिरिट काफी काम आएगी.

Volleyball match between jawans at BSF Training Cente
जश्न मनाते बीएसएफ जवान

रांची: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के कंधों पर देश की सीमा की सुरक्षा का बागडोर है. BSF जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहते हैं. हजारीबाग के मेरु बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर इन जवानों को ट्रेंड किया जाता है. इन दिनों यहां 1509 नए कॉन्स्टेबल को ट्रेनिंग दी जा रही है. जो आने वाले दिनों में ट्रेडिंग पाकर देश के लिए अपनी सेवा देंगे. जवानों में टीम भावना हो इसे देखते हुए भी कई आयोजन बीएसएफ में कराए जा रहे हैं. जिसमें खेलकूद को भी विशेष स्थान दिया गया है. 12 जुलाई से 3 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश

बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर में खेलकूद
बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में इन दिनों जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें असम, पांडिचेरी, तेलंगाना, केरल और जम्मू कश्मीर के जवान हैं. 44 सप्ताह का ट्रेनिंग पाकर ये देश की सुरक्षा के लिए अपनी सेवा देंगे. ऐसे में इनमें किसी भी तरह की कमी ना हो इसे देखते हुए कई तरह का आयोजन बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु (BSF Meru Training Center) में किया जा रहा है. इसी कड़ी में खेलकूद को भी विशेष स्थान दिया गया है. 12 जुलाई से 3 अगस्त तक विभिन्न खेल आयोजन किए जाएगा. जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और फुटबॉल शामिल हैं. 12 जुलाई से वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें आज जवानों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम दौर तक मैच में रोमांच देखने को मिला. पदाधिकारी भी बताते हैं कि जवानों में टीम भावना, मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होना और अनुशासन में रहना बेहद जरूरी होता है.

देखें वीडियो

जी कंपनी ने चार्ली कंपनी को दी पटकनी

बुधवार को आयोजित वॉलीबॉल के फाइनल में जी कंपनी ने चार्ली कंपनी को पटकनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया. लगभग सवा घंटे चले इस रोमांचक मैच में 1500 जवान दर्शक के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयकारे लगते रहे. मैच के बाद निदेशक सहायक प्रशिक्षण केंद्र सह आईजी डीके शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया.

Volleyball match between jawans at BSF Training Cente
वॉलीबॉल मैच के दौरान जवान


वरीय पदाधिकारियों ने भी मैच का उठाया लुत्फ

बीएसएफ मेरु कैंप (BSF Meru Camp) जहां हमेशा जवानों की ट्रेनिंग देखने को मिलती थी. आज कुछ अलग नजारा देखने को मिला. वरीय पदाधिकारी से लेकर जवानों ने जमकर मैच का लुफ्त उठाया. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गुंजता रहा. यहां जवानों की शानदार टीम स्पिरिट देखने को मिली. आईजी बीएसएफ डीके शर्मा ने जवानों को बताया कि वे जिस क्षेत्र में महारत हासिल करेंगे वह उनके सर्विस बुक में लिखा जाएगा. जिसका लाभ उनको भविष्य में देखने को मिलेगा. अभी जो जवान बीएसएफ में भर्ती हुए हैं आने वाले 35 सालों तक यहां सेवा देंगे. खेल अनुशासन और टीम स्पिरिट की भावना को प्रबल करता है. आने वाले दिनों में ये जवान जब देश की सुरक्षा में अपनी सेवा देंगे उस दौरान उनकी टीम स्पिरिट काफी काम आएगी.

Volleyball match between jawans at BSF Training Cente
जश्न मनाते बीएसएफ जवान
Last Updated : Jul 14, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.