बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के ईचाक से डाढ़ा पथ की जर्जर स्थिति के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है. इसी के चलते सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि आवगमण की समस्या झेलनी पड़ रही है. कई गांवो को इचाक बाजार मुख्य पथ से जोड़ने वाला यह सड़क की स्थिति काफी जर्जर है.
मौके पर सुरेंद्र प्रसाद मेहता, नंदकिशोर उर्फ नंदू मेहता, महिला मोर्चा की अंजू यादव, कामेश्वर मेहता, छात्रधारी मेहता, झामुमो को गंगेश्वर प्रसाद मेहता, सुखदेव प्रजापति, डॉ मनोज प्रसाद मेहता, नारायण मेहता, दीपक मिर्धा, रवि कुमार, वीपीन कुमार, अनिल कुमार जीतू कुमार सुधांशु समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.
सड़क पर ही धानरोपनी कर विरोध
ईचाक से डाढ़ा पथ पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सोमवार को सड़क पर ही धान रोपी कर विरोध प्रदर्शन किया. बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत आने वाला प्रखण्ड के कई गांव आज भी अपनी बदहाली का रोना रो रही हैं. इधर भाजपा के पूर्वी मण्डल अध्यक्ष जयनंदन मेहता ने बताया कि कई बार विधायक और सांसद को इस बेहाल सड़क की जानकारी दी गई और विभाग को पत्र भी लिखा गया, लेकिन इस बदहाल सड़क का शुद्ध लेनेवाला कोई नही हैं.
आमरण अनशन की तैयारी
जानकारी के अनुसार इस सड़क का डीपीआर तैयार हो चुका हैं और एन एच 33 नगवाॅ से दरिया-डाढ़ा होते हुए खैरा तक सर्वे व मापी हो चुकी हैं. लोगों ने कहा कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नही हुई तो आमरण अनशन पर बैठेंगे.
इसी भी पढ़ें-हजारीबाग: उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा और नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने संभाला पदभार
अधिकारियों का ध्यान कराया आकर्षित
भाजपा नेता ओम प्रकाश मेहता के नेतृत्व में बरका कला, रतनपुर, मनाई, बरका खुर्द, दरिया, फफूंदी, काला समेत कई गांव के सैकड़ों ग्रामीणों व समाजसेवीयों ने धान रोपनी कर विरोध जतात हुए आला अधिकारियों समेत सासंद व विधायक का ध्यान आकर्षित किया.
लोगों को हो रही परेशानी
मौके पर ओमप्रकाश मेहता ने बताया की इचाक से डाढ़ा पथ की हालत इतनी खराब है कि गर्भवती महिला से लेकर मरीज तक को अगर अस्पताल तक जाना हो तो रास्ते में ही दम टूट जाए ऐसी नौबत हैं. पता ही नहीं चलता की रोड में गढ़ा है या गड्ढे में रोड. पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील है. खासकर बरसात के मौसम में आम जन मानस को आवगमण के दौरान इतनी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है कि कई किसान बाजार तक भी अपनी उत्पादित सब्जियों को नहीं ले जा पाते. इसी रोड से बरकाकला, बरका खुर्द, दरिया, डाढा, डाडीघाघर समेत देकुली पंचायत के लोगों का आवगमण होता हैं और आए दिनों दुर्घटना होना स्वाभाविक हो गया है.