हजारीबागः जिला प्रशासन संक्रमित मरीजों को लेकर इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रहा है. जहां अस्पताल को अपडेट करने की कोशिश की जा रही है तो साथ ही साथ विधि व्यवस्था दुरुस्त हो इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियंत्रण कक्ष गठित करने का फैसला लिया है ताकि 24 घंटे मरीजों को सुविधा मिल सके. वहीं, कोयला उत्खनन में लगी त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 100 पीस कृत्रिम ऑक्सीजन लेने वाली मशीन दिया है, ताकि मरीजों को परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें-आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से भीड़ को किया जाए रेगुलेरेट: डॉ रामेश्वर उरांव
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर डीसी आदित्य कुमार आनंद ने अस्पताल परिसर में नियंत्रण कक्ष गठित करने का आदेश जारी किया है. नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी सदर के सीओ को बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहे इसके लिए तीन पालियों में सामान्य प्रशासन की ओर से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रथम पाली सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कनीय अभियंता गौरव कुमार, द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कनीय अभियंता धनंजय कुमार और तीसरी पाली रात 10:00 बजे से अगले सुबह 6:00 बजे तक के लिए कनीय अभियंता हरेंद्र दास को प्रतिनियुक्त किया गया है.
कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गंभीर रूप से संक्रमितों के उपचार में कृत्रिम ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रयुक्त आधुनिक मेडिकल उपकरण हाई फ्लो नेजल कैनुला (HNFC) त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य सरकार को उपलब्ध कराई गई. इस क्रम में हजारीबाग के त्रिवेणी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद को कार्यालय में HNFC की 30 यूनिट की पहली खेप उपलब्ध कराई. कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन आपूर्ति में मेडिकल उपकरण के रूप में HNFC की उपयोगिता को देखते हुए त्रिवेणी कंपनी ने काॅरपोरेट सोशल रेस्पाॅन्सबिलिटी (CSR) के तहत 100 अदद HNFC आपूर्ति करने का निर्णय लिया है.
क्या है HNFC
इस हाई फ्लो नेजल कैनुला (HNFC) आधुनिक चिकित्सा उपकरण का उपयोग गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को सुरक्षा और जीवन रक्षक प्रणाली के लिए किया जाता है. इसे नासिका छिद्र से निरंतर प्रारंभिक श्वसन सहायता दी जाती है.