हजारीबाग: 2019 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग में त्रिकोणीय संघर्ष दिखेगा. पहले जहां महागठबंधन से कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं था, तो यह पूरा चुनाव जयंत सिन्हा की ओर जाता दिख रहा था. लेकिन महागठबंधन से गोपाल साहू के चुनाव मैदान में उतरते ही मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
हजारीबाग लोकसभा चुनाव में जयंत सिन्हा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. जो 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह को हराकर सांसद बने थे. जयंत सिन्हा पहले ही दिन नामांकन दाखिल किया था. उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति हजारीबाग में दिखाई थी. इस दौरान केंद्रीय स्तर के नेता भी नामांकन के दौरान हजारीबाग पहुंचे थे. तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जयंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.हजारीबाग के सीपीआई उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता अपनी राजनीतिक जीवन की अंतिम पारी खेल रहे हैं. वो हजारीबाग से दो बार सांसद रह चुके हैं, उन्होंने यशवंत सिन्हा को जब वे विदेश मंत्री थे, तब हराया था. इस बार उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है और दावा किया है कि मोदी सरकार के खिलाफ हजारीबाग में किसान बेरोजगार और शोषित वर्ग एकजुट होकर सीपीआई को जीत दिलाएंगे. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को विश्वास था कि महागठबंधन में उन्हें रखा जाएगा, लेकिन उनकी पार्टी को कोई जगह नहीं दी गयी. जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ सीपीआई हरा सकती है.
ये भी पढ़ें- देश को बाहरी ताकत से नहीं बल्कि भाजपा से खतरा है, झारखंड में नहीं खुलेगा खाता- हेमंत सोरेन
नामांकन की तारीख समाप्त होने के 3 दिन पहले गोपाल साहू के नाम की घोषणा की गई. घोषणा होने के साथ ही गोपाल साहू हजारीबाग पहुंचे, वो 18 अप्रैल को नॉमिनेशन करेंगे. गोपाल साहू के आने के बाद हजारीबाग में चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है. गोपाल साहू महागठबंधन के उम्मीदवार हैं और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में कांग्रेस को साहू समाज की भी मदद मिलने की उम्मीद है. जहां साहू समाज के 3 लाख से अधिक वोट हैं.
2014 में वोटों की स्थिति
- जयंत सिन्हा- बीजेपी - 406912
- सौरभ नारायण सिंह- कांग्रेस- 247778
- लोकनाथ महतो- आजसू-156196
- अरुण कुमार मिश्र-जेवीएम- 30408
- भुनेश्वर प्रसाद मेहता-सीपीआई - 30368
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव विधानसभा में लोगों का वह समर्थन भाजपा को नहीं मिल पा रहा है. तो दूसरी ओर बरही विधानसभा और बड़कागांव का विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. मांडू में झारखंड मुक्ति मोर्चा बरकट्ठा से जानकी यादव विधायक हैं जो पहले झारखंड विकास मोर्चा में थे अब भाजपा में हैं. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र पूरे लोकसभा में एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां से भाजपा चुनाव जीती थी.