हजारीबाग: लोकतंत्र के महापर्व में प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में है. ईवीएम मशीन को निर्धारित स्ट्रांग रूम में जांच करके रखा जा रहा है. इसको लेकर हजारीबाग में भी स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन और वीवीपैट को एक जगह से दूसरी जगह रखा जा रहा है. इस बाबत जीपीआरएस लैस ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन फुल प्रूफ तैयारी कर रहा है. अब ईवीएम मशीन और विवि पैट की जांच और सील कर स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है. हजारीबाग और मांडू विधानसभा की ईवीएम मशीन और वीवीपैट विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हॉल में रखी जाएगी. जीपीआरएस से लैस गाड़ी के जरिए ईवीएम मशीन को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है. इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है.
स्ट्रांग रूम में नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात प्रदीप तिग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईवीएम मशीन को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि बरही और बरकट्ठा ईवीएम मशीन और वीवीपैट हजारीबाग बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएगी. चुनाव के 1 दिन पहले निर्धारित बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रॉनिक मशीन भेजी जाएंगी.