ETV Bharat / city

हजारीबागः टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, वसूल रहे थे लेवी

हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार कर तीन टीपीसी के उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी जिले के चरही थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार नक्सली में टीपीसी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव, मनीष कुमार बेदया, कुदूश अंसारी शामिल हैं.

Three TPC militants arrested in hazaribag
Three TPC militants arrested in hazaribag
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:43 PM IST

हजारीबाग: टीपीसी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव, मनीष कुमार बेदया, कुदूश अंसारी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी चरही रेलवे साइडींग से हुई है. बताया जा रहा है कि यह सभी लेवी वसूलने का काम पिछले कई दिनों से कर रहे थे. कई थाना में इनके खिलाफ मामला भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-नया कृषि कानून किसानों को करेगा स्वतंत्र और मजबूत, फिजूल में लोग कर रहे विरोध: संजय सेठ

जानकारी के अनुसार सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव पिछले कई वर्षों से चरही, चुरचू, मांडू के क्षेत्रों में कोयला और बालू व्यवसायी, ठेकेदारों और ईंट भट्टों के मालिकों से लेवी उगाही का काम कर रहा था. हाल ही के दिनों में चरही रेलवे साइडिंग में लेवी वसूलने और भय का महौल उत्पन्न करने के लिए सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव और उनके अन्य साथियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

साल 2016 आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाने के बाद सुदेश का संगठन कमजोर हो गया. दो साल पहले ही जेल से निकलने के बाद सुदेश ने दोबारा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए लोगों को रूपये देकर संगठन से जोड़ने का काम कर रहा था.

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी के बाद चरही थाना क्षेत्र में जो लेवी की मांग की जा रही थी उस घटना में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. संगठन के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा.

हजारीबाग: टीपीसी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव, मनीष कुमार बेदया, कुदूश अंसारी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी चरही रेलवे साइडींग से हुई है. बताया जा रहा है कि यह सभी लेवी वसूलने का काम पिछले कई दिनों से कर रहे थे. कई थाना में इनके खिलाफ मामला भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-नया कृषि कानून किसानों को करेगा स्वतंत्र और मजबूत, फिजूल में लोग कर रहे विरोध: संजय सेठ

जानकारी के अनुसार सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव पिछले कई वर्षों से चरही, चुरचू, मांडू के क्षेत्रों में कोयला और बालू व्यवसायी, ठेकेदारों और ईंट भट्टों के मालिकों से लेवी उगाही का काम कर रहा था. हाल ही के दिनों में चरही रेलवे साइडिंग में लेवी वसूलने और भय का महौल उत्पन्न करने के लिए सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव और उनके अन्य साथियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

साल 2016 आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाने के बाद सुदेश का संगठन कमजोर हो गया. दो साल पहले ही जेल से निकलने के बाद सुदेश ने दोबारा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए लोगों को रूपये देकर संगठन से जोड़ने का काम कर रहा था.

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी के बाद चरही थाना क्षेत्र में जो लेवी की मांग की जा रही थी उस घटना में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. संगठन के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.