हजारीबाग: जिले में चलने वाले तीन दिनों का जुलूस शांति के साथ संपन्न हो गया. इस जुलूस में 100 से अधिक अखाड़ों ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर हिस्सा लिया. इन तीन दिनों तक पूरा हजारीबाग जय श्री राम जय हनुमान की जयघोष से गूंजता रहा.
इन तीन दिनों तक समाज का हर एक तबका भेदभाव को भूलकर भक्ति में डूबा रहा. इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व में पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे और चौक- चौराहे पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया था. पांच हजार से अधिक बल हजारीबाग में तैनात की गई थी, इसके अलावा आतंकवाद निरोधक दस्ता की टीम भी मौजूद था. वहीं, 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी जुलूस मार्ग में लगाए गए थे. इस दौरान आकर्षक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा. झांकी में वीर हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई थी तो कई ऐसे झांकी थे जो भारत की अखंडता को दर्शा रहा था. इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक, एयरपोर्ट, भारतीय सेना आतंकवाद पर कार्रवाई समेत अन्य बिंदुओं पर झांकियां बनाई गई थी.
इस दौरान समाज के कई संगठनों के द्वारा शरबत और खिचड़ी बांटा गई, साथ ही साथ संगठनों के द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. जिसमें घायल लोगों का इलाज किया गया. पूरे जुलूस के दौरान अधिकारियों ने कमान संभाल रखी थी, जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी मंच पर तैनात रहें.