हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.ed पाठ्यक्रम 2022-26 सेशन में नामांकन अब नहीं होगा. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने वैसे सभी कॉलेज के इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम को जीरो ईयर घोषित कर दिया है जिन्होंने 31 मार्च तक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट नहीं भेजी थी. जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए अच्छी खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: विनोवा भावे विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी, अधर में लटका बीएड छात्रों का भविष्य
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वैसे छात्र जो वर्ष 2022-26 में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.ed पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते थे अब वह नहीं ले पाएंगे. दरअसल नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने वैसे सभी कॉलेजों के इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम को जीरो वर्ष घोषित कर दिया है जिन्होंने 31 मार्च तक अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट नहीं भेजी थी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र विभाग से मात्र एम एड पाठ्यक्रम की रिपोर्ट भेजी है. एग्रीगेटेड b.ed की परफॉर्मेंस रिपोर्ट विभाग ने नहीं भरी थी. इस कारण इस वर्ष छात्रों का एडमिशन इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में नहीं होगा.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बीएड पाठ्यक्रम में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं. विभाग ने एक भी शिक्षक को ज्वाइन नहीं कराया है, जबकि पाठ्यक्रम 2018 से चल रहा है. विश्वविद्यालय ने 2018 में तत्कालीन रजिस्ट्रार ने एनसीटीई को शपथ पत्र के साथ चयनित 16 शिक्षकों की सूची भेजी थी. लेकिन शिक्षकों का योगदान कराने के बजाय अभी तक घंटी आधारित शिक्षकों से ही पाठ्यक्रम कराया जा रहा है. अब तक इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में 4 बैच को मिलाकर 400 प्रशिक्षुकों का नामांकन हो चुका है. पाठ्यक्रम विलंब से चलने के कारण छात्र अब तक अपना कोर्स भी पूरा नहीं कर पाए हैं.