हजारीबाग: लोहसिंघना थाना अंतर्गत इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं. एक बार फिर चोरों ने ओकनी मोहल्ला स्थित बालेश्वर यादव और शंकर यादव के दो मंजिला घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर चोर घर में घुसकर कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-मुंबई कैफे से लाखों रुपये लेकर भागा युवक गिरफ्तार, नकद सहित बाइक बरामद
चोरी के सामान में लगभग 3 लाख रुपए के जेवर और 1 लाख रुपए कैश शामिल है. इसके अलावा भी कई अन्य सामान चोरी होने की बात कही जा रही है. चोरों ने पूरे घर के सामान चोरी करने के लिए अस्त-व्यस्त कर दिया और इसके बाद जो भी कीमती सामान थे उसे लेकर फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूरा परिवार अपने पैतृक गांव चतरा के टंडवा गया हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. थाना प्रभारी निशा कुमारी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार जाएगा, लेकिन चोरी का आतंक जिस तरह से क्षेत्र में बढ़ा है. ऐसे में पुलिसिंग पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.