हजारीबाग: प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के बैनर तले हजारीबाग में सैकड़ों की संख्या में 16 प्रखंडों के शिक्षकों ने रैली निकाली. रैली के जरिए सरकार से मांग की कि सरकारी स्कूल को जल्द से जल्द खोलने की इजाजत दे. इसके साथ ही राहत पैकेज का भी ऐलान करें.
ये भी पढ़े- गरीबों के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस, शुभकामना के साथ आर्चबिशप ने दिया संदेश
ट्रस्ट का कहना है कि लोगों के लिए एक राहत पैकेज का ऐलान किया जाए ताकि जो शिक्षक निजी स्कूल से जुड़े हैं, उन्हें सहायता मिल सके. ट्रस्ट का यह भी कहना है कि सरकार से मान्यता की भी मांग करते हैं. जिन स्कूल के पास यू डाइस कोड है, उन्हें सरकार मान्यता प्रदान करें. शिक्षकों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकार के सामने स्कूल जल्द से जल्द खोलने की मांग की है.