हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले मकर संक्रांति के मौके पर 15 दिवसीय मेले के आयोजन पर सस्पेंस बरकरार है. एशिया का सबसे गर्म कुंड है सूर्यकुंड. सूर्यकुंड को आस्था का प्रतीक माना जाता है.
विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं सूर्यकुंड
मकर संक्रांति के दिन जो श्रद्धालु गंगा सागर नहीं जा पाते, वह सूर्यकुंड में स्नान कर अपनी आस्था को पूर्ण करते हैं, साथ ही 15 दिनों के मेले का आनंद भी उठाते हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक सूर्यकुंड पहुंचते हैं. अभी तक सूर्यकुंड मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां नहीं हुई हैं, जिससे लोगों में मेले को लेकर संस्पेंस बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-पहली बार विधायक बने राजेश कच्छप और दीपिका पांडेय सिंह ने कहा- मेमोरेबल और चैलेंजिंग रहा पहला साल
मेला को लेकर सस्पेंस
सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन में सामाजिक दूरी बनाए रखने का नियम जारी किया है, लेकिन अब देखना है कि सरकार आस्था को महत्व देती है या कोरोना के कारण इस मेले पर भी ग्रहण लगता है. तस्वीरें साफ होने में कुछ वक्त लगेगा.