हजारीबाग: होली की खुशी में कोई खलल न डाले इसे लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. इसके तहत हजारीबाग के कई मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. फूड इंस्पेक्टर ने मिठाई दुकानों में सैंपल लिया और उनकी साफ सफाई की जांच भी की. इसके साथ ही हिदायत भी दिया गया कि खाद्य पदार्थ में मिलावट करते हुए पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.
आने वाले समय में कई त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन चाहता है कि खाद्य पदार्थ में मिलावट न हो. इसे देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा मिठाई दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही साथ खाद्य पदार्थों का सैंपल भी इकट्ठा किया गया. पर्व के समय लोग मिठाई लेते हैं. इस दौरान व्यवसायी नियम को ताक पर रखकर मिठाई बेचते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
ये भी पढे़ं: हत्या के विरोध में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, प्रेम प्रसंग में युवक का हुआ था मर्डर
फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि आला अधिकारियों के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. सैंपल इकट्ठा करने के बाद उसे रांची भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद अगर गलत पाए गए तो कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में लगातार इस तरह का ड्राइव चलाया जाएगा. उन्होंने व्यवसायियों से अपील भी किया है कि खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह का मिलावट न करें.