हजारीबाग: साल का पहला दिन 1 जनवरी को ड्रंक एंड ड्राइविंग ना हो इसे लेकर हजारीबाग पुलिस ने तैयारी कर रखी है. हजारीबाग पुलिस 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष ड्राइव चलाने जा रही है. जहां चौक चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. जिसमें रश ड्राइविंग और ड्रंक ड्राइविंग पर विशेष नजर रहेगी.
एसडीपीओ कमल किशोर ने कहा कि 1 जनवरी को जब हजारीबाग वासी नए वर्ष के स्वागत में घर से बाहर निकले तो उन्हें किसी भी तरह का परेशानी ना हो. इसे देखते हुए प्रशासन ने यह तैयारी की है. अगर 3 दिनों तक व्यापक अभियान चलेगा तो इसका परिणाम 1 जनवरी को देखने को मिलेगा और शहर में रश ड्राइविंग नहीं दिखेगी. उन्होंने आम जनता से अपील भी किया है कि वह नियम को न तोड़े और हंसी-खुशी के साथ नए साल का स्वागत करें.
ये भी देखें- झारखंड चुनाव परिणाम का बिहार चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर: जदयू
वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि यह हमारा दायित्व भी है कि नए साल के स्वागत में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना करें और नियम-कानून के साथ नए साल का स्वागत करें ताकि समाज के अन्य लोगों को परेशानी ना हो.