हजारीबाग: जिले के पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक बरकट्ठा और गोरहर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के साथ परिचय किया. वहीं, थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में विधायक की दादागिरी, वाहन रोकने पर दंडाधिकारी को कहा- औकात में रहो
एसपी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक की सहभागिता से ही कोरोना की जंग जीती जा सकती है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को आम जनों की समस्या को सुलझाने का निर्देश दिया. वहीं, पब्लिक से लॉकडाउन का पूर्णरूप से पालन करने की अपील भी की. इस दौरान बरही एसडीपीओ मनीष कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शम्भून्दन ईश्वर के अलावा प्रशिक्षु दरोगा मौजूद थे.