हजारीबाग: लॉकडाउन के बाद पहली बार 10वीं 11वीं और 12वीं के लिए स्कूल आज से खोल दी गई है, लेकिन छात्रों की संख्या स्कूल में बहुत कम दिखी. हिंदू हाई स्कूल में महज 25 से 30 बच्चे ही दिखे. ऐसे में छात्रों का उत्साह पर सवाल खड़ा हो गया है.
लगभग 9 महीने के बाद आज 10वीं से लेकर 12वीं तक की स्कूल खोल दी गई. सरकार के आदेश के बाद स्कूल खोली गई है. ऐसे में छात्रों में उत्साह नहीं के बराबर देखने को मिला और बेहद कम संख्या में स्कूली छात्र अपने विद्यालय पहुंचे. हजारीबाग के हिंदू स्कूल में दसवीं से लेकर 12वीं तक में महज 25 से 30 की संख्या में ही छात्र पहुंचे. इस दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोविड-19 को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था.
ये भी पढ़ें: बढ़ती ठंड से कोरोना को लेकर बढ़ी लोगों की चिंता, इन उपायों से कर सकते हैं बचाव
छात्रों को स्पष्ट निर्देश है कि बिना मास्क के स्कूल परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. ऐसे में छात्र भी मास्क में नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ध्यान रखा गया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हम लोगों के द्वारा एक फॉर्म छात्रों को दिया गया है, जिसमें अभिभावक फॉर्म को भर के हस्ताक्षर करके भेजना है. इसके बिना इजाजत नहीं दी जाएगी. जिसमें यह बताना है कि अभिभावक अपने मर्जी से ही छात्रों को स्कूल भेजे हैं और उनमें कोविड-19 किसी भी तरह का लक्षण देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, स्कूल के प्राचार्य ने छात्रों से अपील की है कि वह स्कूल अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और पिछले 9 महीने से जो पढ़ाई नहीं हुई है.