हजारीबाग: झारखंड के प्रतिष्ठित संत कोलंबस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर इंटर की पढ़ाई बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से तालाबंदी कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि संत कोलंबस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की द्वारा तालाबंदी की गई है. इसके बाद प्रोफेसर और छात्र कॉलेज परिसर में ही कैद हो गए हैं.
छात्रों की मांग है कि हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई शुरू की जाए. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन का है कहना है कि यूजीसी और हाई कोर्ट के आदेश पर पढ़ाई बंद की गई है.