ETV Bharat / city

साईं भक्तों ने जमकर खेली होली, शहर में निकाली साईं पालकी

हजारीबाग में साईं भक्तों ने जमकर होली खेली. इस दौरान उन्होंने शहर में साईं पालकी निकाली. पालकी के दौरान सबने एक एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाया और खूब मस्ती भी की.

Holi in hazaribag
साईं भक्तों ने खेली होली
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:17 PM IST

हजारीबागः होली की खुमारी लोगों में चल बढ़कर बोल रहा है. समाज के हर एक तबका होली के रंग में सराबोर है. ऐसे में हजारीबाग में साईं बाबा की पालकी निकाली गई और साईं भक्तों ने जमकर आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में वृंदावन की होली, झांकी में उमड़ा लोगों को हुजूम

होली मस्ती का पर्व है हर कोई अपने अपने अंदाज से होली मनाता है. ऐसे में हजारीबाग में साईं भक्तों ने साईं पालकी निकालकर होली मनाया और एक दूसरे को शुभकामना दिया. हजारीबाग के छठ तालाब स्थित साईं मंदिर से साईं बाबा का पालकी निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा. इस दौरान महिला पुरुष में एक साथ मिलकर साईं बाबा की जय जयकार लगाई और जमकर गुलाल एक दूसरे को लगाया साथ ही साथ होली आना मूड में ठुमका भी लगाया.

Holi in hazaribag
साईं भक्तों ने खेली होली

हजारीबागः होली की खुमारी लोगों में चल बढ़कर बोल रहा है. समाज के हर एक तबका होली के रंग में सराबोर है. ऐसे में हजारीबाग में साईं बाबा की पालकी निकाली गई और साईं भक्तों ने जमकर आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में वृंदावन की होली, झांकी में उमड़ा लोगों को हुजूम

होली मस्ती का पर्व है हर कोई अपने अपने अंदाज से होली मनाता है. ऐसे में हजारीबाग में साईं भक्तों ने साईं पालकी निकालकर होली मनाया और एक दूसरे को शुभकामना दिया. हजारीबाग के छठ तालाब स्थित साईं मंदिर से साईं बाबा का पालकी निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा. इस दौरान महिला पुरुष में एक साथ मिलकर साईं बाबा की जय जयकार लगाई और जमकर गुलाल एक दूसरे को लगाया साथ ही साथ होली आना मूड में ठुमका भी लगाया.

Holi in hazaribag
साईं भक्तों ने खेली होली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.