ETV Bharat / city

कोरोना से बच्ची की मौत की अफवाह पर पहुंचे डॉक्टर, रिपोर्ट नेगेटिव

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:39 PM IST

हजारीबाग में 10 वर्षीय बच्ची की मौत किसी अन्य बीमारी से होने के बाद गांव में अफवाह फैल गई कि बच्ची की मौत कोरोना से हुई है. इसके बाद जांच बच्ची का कोरोना जांच कराया गया, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई.

Rumor about death of girl from Corona in hazaribag, Corona in hazaribag, Rumor in hazaribag, हजारीबाग में कोरोना से बच्ची की मौत की अफवाह, हजारीबाग में कोरोना, हजारीबाग में अफवाह
मृत बच्ची की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में 10 वर्षीय बच्ची की मौत किसी अन्य बीमारी से होने के बाद गांव में अफवाह फैल गई कि बच्ची की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद चिकित्सकों ने मृतका के घर जाकर उसका स्वाब सैंपल लिया, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कोरोना से नहीं हुई बच्ची की मौत

दरअसल, बच्ची अपनी नानी के घर करमा में ही रहती थी. किसी अन्य बीमारी से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद गांव में उसकी मौत को लेकर अफवाह उड़ाया जाने लगा. ग्रमीणों ने इसकी शिकायत एसडीओ कुमार ताराचंद से की. जिसके बाद एसडीओ ने इसकी सत्यता की जांच डॉ धीरज कुमार को करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में 11 केन बम बरामद, नक्सलियों ने सीरीज में कर रखा था प्लांट

सतर्क रहने की जरूरत

डॉ धीरज कुमार गांव जाकर AG रैपिड किट से कोरोना जांच की, जिसमें मृत बच्ची कोरोना नेगेटिव पाई गई. उसके बाद बच्ची के शव को उसके माता पिता के घर रतनपुर पहुंचा दिया गया. जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में कार्यरत कोरोना योद्धा के रूप में लगातार सेवा दे रहे डॉ धीरज कुमार ने आम जनों से अपील किया है कि कोरोना के बारे में कोई अफवाह नहीं फैलाएं और न हीं उसको हल्के में लें. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में 10 वर्षीय बच्ची की मौत किसी अन्य बीमारी से होने के बाद गांव में अफवाह फैल गई कि बच्ची की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद चिकित्सकों ने मृतका के घर जाकर उसका स्वाब सैंपल लिया, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कोरोना से नहीं हुई बच्ची की मौत

दरअसल, बच्ची अपनी नानी के घर करमा में ही रहती थी. किसी अन्य बीमारी से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद गांव में उसकी मौत को लेकर अफवाह उड़ाया जाने लगा. ग्रमीणों ने इसकी शिकायत एसडीओ कुमार ताराचंद से की. जिसके बाद एसडीओ ने इसकी सत्यता की जांच डॉ धीरज कुमार को करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में 11 केन बम बरामद, नक्सलियों ने सीरीज में कर रखा था प्लांट

सतर्क रहने की जरूरत

डॉ धीरज कुमार गांव जाकर AG रैपिड किट से कोरोना जांच की, जिसमें मृत बच्ची कोरोना नेगेटिव पाई गई. उसके बाद बच्ची के शव को उसके माता पिता के घर रतनपुर पहुंचा दिया गया. जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में कार्यरत कोरोना योद्धा के रूप में लगातार सेवा दे रहे डॉ धीरज कुमार ने आम जनों से अपील किया है कि कोरोना के बारे में कोई अफवाह नहीं फैलाएं और न हीं उसको हल्के में लें. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.