ETV Bharat / city

हजारीबाग में जन वितरण प्रणाली दुकान में हंगामा, मुखिया और एमओ के पहल पर शुरू हुआ चावल वितरण - राशन कम देने का आरोप

हजारीबाग के चौपारण में जन वितरण प्रणाली दुकान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिले के बेला गांव में राशन कार्डधारियों ने डीलर पर सितंबर महीने का चावल नहीं देने के बाद भी कार्ड पर दर्ज कर देने, राशन कम देने, एक महीने का दाल नहीं देने सहित कई आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

Commotion in PDS shop in Hazaribag, हजारीबाग में जन वितरण प्रणाली दुकान में हंगामा
चर्चा करते उपमुखिया
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:43 PM IST

हजारीबाग: कोरोना काल में गरीबों को भूखा पेट नहीं रहना पड़े, इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाओं के तहत जन वितरण प्रणाली दुकान में लगातार चावल मुहैया कराई जा रही है, लेकिन उसमें कुछ डीलर हेराफेरी कर रहे हैं.

मामला को शांत करा कर वितरण शुरू

इसी तरह का मामला चौपारण के बेला गांव में उजागर हुआ है. वहां कार्डधारी रामदेव राणा, सेवा महतो, कैलाश महतो, मो इस्लाम, सकलदेव महतो सहित कई कार्डधारियों ने डीलर (सहयोग महिला मंडल) पर सितंबर महीने का चावल नहीं देने के बाद भी कार्ड पर दर्ज कर देने, राशन कम देने, एक महीने का दाल नहीं देने सहित कई आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

सूचना मिलते ही एमओ भूपनाथ महतो गांव पहुंचे. मौके पर मुखिया शंभु नारायण सिंह, उपमुखिया संतोष कुमार सिंह, पंसस प्रतिनिधि मो सनौवर सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए. सारे लोगों की मौजूदगी में एमओ ने कार्डधारियों के शिकायत को सुना और गंभीरता से लेते हुए डीलर को कड़ा निर्देश दिया, कि कार्डधारियों की ओर से किए जा रहे शिकायत को दूर करे. एमओ ने कहा कि अभी सितंबर का आवंटन डीलर को नहीं मिल पाया है. मिलते ही वितरण किया जाएगा. अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एमओ ने मामला को शांत करा कर वितरण शुरू कराया.

और पढ़ें- सेना के शूरवीरों ने फिंगर-4 की ऊंची चोटियों पर जमाया कब्जा

डीलर की नहीं है कोई गलती

डीलर के बारे में बताते हुए उपमुखिया संतोष कुमार सिंह और युवा समाजसेवी बीरबल साहू ने बताया कि डीलर (सहयोग महिला मंडल) की कोई गलती नहीं है. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए मामले को तूल दे रहे हैं. वहीं दोनों ने यह भी कहा कि डीलर पर लगाया गया आरोप गलत है. इसमें डीलर की कोई गलती नहीं है. डीलर की ओर से सरकार के मानक के अनुसार समय पर सही ढंग से राशन वितरण किया जाता है.

हजारीबाग: कोरोना काल में गरीबों को भूखा पेट नहीं रहना पड़े, इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाओं के तहत जन वितरण प्रणाली दुकान में लगातार चावल मुहैया कराई जा रही है, लेकिन उसमें कुछ डीलर हेराफेरी कर रहे हैं.

मामला को शांत करा कर वितरण शुरू

इसी तरह का मामला चौपारण के बेला गांव में उजागर हुआ है. वहां कार्डधारी रामदेव राणा, सेवा महतो, कैलाश महतो, मो इस्लाम, सकलदेव महतो सहित कई कार्डधारियों ने डीलर (सहयोग महिला मंडल) पर सितंबर महीने का चावल नहीं देने के बाद भी कार्ड पर दर्ज कर देने, राशन कम देने, एक महीने का दाल नहीं देने सहित कई आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

सूचना मिलते ही एमओ भूपनाथ महतो गांव पहुंचे. मौके पर मुखिया शंभु नारायण सिंह, उपमुखिया संतोष कुमार सिंह, पंसस प्रतिनिधि मो सनौवर सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए. सारे लोगों की मौजूदगी में एमओ ने कार्डधारियों के शिकायत को सुना और गंभीरता से लेते हुए डीलर को कड़ा निर्देश दिया, कि कार्डधारियों की ओर से किए जा रहे शिकायत को दूर करे. एमओ ने कहा कि अभी सितंबर का आवंटन डीलर को नहीं मिल पाया है. मिलते ही वितरण किया जाएगा. अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एमओ ने मामला को शांत करा कर वितरण शुरू कराया.

और पढ़ें- सेना के शूरवीरों ने फिंगर-4 की ऊंची चोटियों पर जमाया कब्जा

डीलर की नहीं है कोई गलती

डीलर के बारे में बताते हुए उपमुखिया संतोष कुमार सिंह और युवा समाजसेवी बीरबल साहू ने बताया कि डीलर (सहयोग महिला मंडल) की कोई गलती नहीं है. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए मामले को तूल दे रहे हैं. वहीं दोनों ने यह भी कहा कि डीलर पर लगाया गया आरोप गलत है. इसमें डीलर की कोई गलती नहीं है. डीलर की ओर से सरकार के मानक के अनुसार समय पर सही ढंग से राशन वितरण किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.