ETV Bharat / city

गिरिडीह में जलापूर्ति योजना के प्लांट पर अपराधियों ने बोला धावा, लूटपाट के बाद हुए फरार

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:25 PM IST

गिरिडीह में जलापूर्ति योजना के प्लांट पर लूटपाट की गई है. 15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया. वारदात के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Looting at water plant in Giridih
गिरिडीह में वाटर प्लांट पर लूटपाट

गिरिडीह: जिले में नक्सलियों के साथ साथ अपराधियों का उत्पात भी जारी है. अपराधियों ने निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना के प्लांट पर लूटपाट की है. वारदात के बाद पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: पिस्टल के बल पर व्यवसायी से 3 लाख रुपये की लूट, आरोपी फरार

श्रीरामपुर जलापूर्ति योजना के प्लांट पर हमला

हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट की इस घटना को श्रीरामपुर जलापूर्ति योजना के दुखिया महादेव अवस्थित प्लांट पर अंजाम दिया है. हथियार से लैस 12-15 की संख्या में आये अपराधियों ने इस प्लांट में कमरे के अंदर सो रहे मोहम्मद शाहरोज आलम और गार्ड के साथ मारपीट की. रिवाल्वर की नोंक पर इनसे हजारों की लूटपाट की गई. इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

ट्रांसफार्मर को किया क्षतिग्रस्त

घटना के बाद गार्ड रंजन प्रसाद और मोहम्मद शाहरोज आलम ने बताया कि रात लगभग 10 बजे तीन लोग उसके कमरे में आ घुसे और मोबाइल छीन लिया. इस बीच 5-6 लोग बिजली के पोल पर चढ़ गए और ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उनके पास से नगदी, मोबाइल, जेवरात और कपड़ों की लूट की गई. दोनों ने बताया कि बाद में किसी तरह इसकी सूचना शिल्पी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर ( संवेदक) को दी गई जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. दोनों के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक अपराधी प्लांट पर ही डटे रहे. घटना की सूचना पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और नुकसान का मुआयना किया.

देखें वीडियो

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
इधर एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी विनय राम ने पूरे मामले की जानकारी ली.अवर निरीक्षक नीतीश पांडेय भी मौके पर गए. इनके द्वारा कर्मियों से पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.

गिरिडीह: जिले में नक्सलियों के साथ साथ अपराधियों का उत्पात भी जारी है. अपराधियों ने निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना के प्लांट पर लूटपाट की है. वारदात के बाद पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: पिस्टल के बल पर व्यवसायी से 3 लाख रुपये की लूट, आरोपी फरार

श्रीरामपुर जलापूर्ति योजना के प्लांट पर हमला

हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट की इस घटना को श्रीरामपुर जलापूर्ति योजना के दुखिया महादेव अवस्थित प्लांट पर अंजाम दिया है. हथियार से लैस 12-15 की संख्या में आये अपराधियों ने इस प्लांट में कमरे के अंदर सो रहे मोहम्मद शाहरोज आलम और गार्ड के साथ मारपीट की. रिवाल्वर की नोंक पर इनसे हजारों की लूटपाट की गई. इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

ट्रांसफार्मर को किया क्षतिग्रस्त

घटना के बाद गार्ड रंजन प्रसाद और मोहम्मद शाहरोज आलम ने बताया कि रात लगभग 10 बजे तीन लोग उसके कमरे में आ घुसे और मोबाइल छीन लिया. इस बीच 5-6 लोग बिजली के पोल पर चढ़ गए और ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उनके पास से नगदी, मोबाइल, जेवरात और कपड़ों की लूट की गई. दोनों ने बताया कि बाद में किसी तरह इसकी सूचना शिल्पी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर ( संवेदक) को दी गई जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. दोनों के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक अपराधी प्लांट पर ही डटे रहे. घटना की सूचना पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और नुकसान का मुआयना किया.

देखें वीडियो

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
इधर एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी विनय राम ने पूरे मामले की जानकारी ली.अवर निरीक्षक नीतीश पांडेय भी मौके पर गए. इनके द्वारा कर्मियों से पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.