ETV Bharat / state

झामुमो ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को बताया षड्यंत्र यात्रा, सीमा सील करने पर ममता बनर्जी को दी ये चेतावनी! - JMM on Amit Shah

JMM on BJP Parivartan Yatra. रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रेस वार्ता कर भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर अपनी राय दी है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी द्वारा झारखंड की सीमा को तीन दिन के लिए बंद करने पर पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया दी गयी है.

Jharkhand Mukti Morcha called a conspiracy yatra to BJP Parivartan Yatra
रांची में झामुमो की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 7:50 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ संथाल परगना से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को झामुमो ने षड्यंत्र यात्रा की शुरुआत करार दिया है. रांची में केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल द्वारा सीमा बंद करने पर भी अपनी बात रखी.

झामुमो नेता ने भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी के उस बयान का भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी के समक्ष घुटने टेक दिये हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि उनके नेता घुटने टेकने वाले नहीं हैं. यह भाजपा के नेताओं को जान लेना चाहिए अगर घुटने ही टेक देते तो जेल जाने की नौबत नहीं आती.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर झामुमो नेता का बयान (ETV Bharat)

संथाल में केंद्रीय गृहमंत्री सिर्फ हेमंत का जाप ही करते रहे

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि यह सीएम हेमंत सोरेन का ही खौफ है कि पांच पांच मुख्यमंत्री वाली पार्टी भाजपा को बाहर से नेताओं को बुलवाना पड़ रहा है. सुनने में आ रहा है कि आगामी दिनों में एक और मंत्री झारखंड आ रहे हैं. आप पूछते हैं कि मिला क्या तो राज्य की जनता आप से पूछ रही हैं कि आपने हर वर्ष करोड़ों नौकरियों का वादा किया था, मिला क्या? उल्टे कोरोना काल में 20 करोड़ नौकरियां चली गईं.

झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल, झारखंड बीजेपी में बाहर से आये घुसपैठियों घुस गए हैं. भाड़े के टट्टू से ये कितने दिन चलेंगे, इसलिए चुनाव में झारखंड की जनता आपकी पार्टी को उल्टा लटका के सीधा कर देगी. बीजेपी के एक-एक नेता को जनता, उल्टा लटका के सीधा कर देगी, इससे संदेश स्पष्ट है कि युवा, महिला, किसान, व्यापारी कोई आपके साथ नहीं है. आपके साथ सिर्फ राजनीतिक दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. जिसकी सफाई राज्य की जनता की मदद से झामुमो कर देगा.

झामुमो नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि घुसपैठ कहां है बताएं? जमशेदपुर में पीएम ने गलत तथ्य का मंच से बयान किया. क्या झारखंड सीमा किसी देश के बॉर्डर से मिलता है जो घुसपैठ हो गया. सीमा में तैनात बॉर्डर पुलिस बल क्या करते हैं. किस रास्ते से आते हैं इसका जवाब भाजपा नेताओं को देना चाहिए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में पॉलिटिकल टूरिज्म चल रहा है. यहां आइये, घूमिये-फिरिये लेकिन नफरत मत फैलाइए चुनाव में जनता सबक सीखा देगी.

पश्चिम बंगाल सीएम द्वारा अपनी सीमा झारखंड के लिए बंद करने पर झामुमो की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की मनः स्थिति ठीक नहीं

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड सीमा ब्लॉक कर दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री की मनः स्थिति ठीक नहीं है. जल संसाधन विभाग बंगाल, जल संसाधन विभाग झारखंड और डीवीसी के अधिकारियों विचार विमर्श के बाद ही पानी छोड़ा गया था. दरअसल, दीदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. झामुमो नेता ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर झारखंड सरकार ने अपनी बॉर्डर सील कर दी तब आप चारों तरफ से घिर जाएंगे. उन्होंने कहा कि तमाम जलाशयों से बिजली और सिंचाई का लाभ बंगाल को मिलता है तो पानी खुलेगा तो बंगाल में ही जाएंगा.

इसे भी पढ़ें- 25-30 साल तक यही हाल रहा तो झारखंड में घुसपैठिये बहुमत में आ जाएंगे- अमित शाह - Amit Shah

इसे भी पढ़ें- झारखंड के पानी से बंगाल में बाढ़ पर विवाद गहराया, नेता प्रतिपक्ष का आरोप, सीएम हेमंत को धमकाती रहती हैं ममता - BJP leader Amar Bauri

इसे भी पढ़ें- आमने सामने हेमंत सोरेन-ममता बनर्जी, बाढ़ को लेकर पश्चिम बंगाल नाराज, बॉर्डर सील! - Tension in Jharkhand West Bengal

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ संथाल परगना से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को झामुमो ने षड्यंत्र यात्रा की शुरुआत करार दिया है. रांची में केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल द्वारा सीमा बंद करने पर भी अपनी बात रखी.

झामुमो नेता ने भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी के उस बयान का भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी के समक्ष घुटने टेक दिये हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि उनके नेता घुटने टेकने वाले नहीं हैं. यह भाजपा के नेताओं को जान लेना चाहिए अगर घुटने ही टेक देते तो जेल जाने की नौबत नहीं आती.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर झामुमो नेता का बयान (ETV Bharat)

संथाल में केंद्रीय गृहमंत्री सिर्फ हेमंत का जाप ही करते रहे

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि यह सीएम हेमंत सोरेन का ही खौफ है कि पांच पांच मुख्यमंत्री वाली पार्टी भाजपा को बाहर से नेताओं को बुलवाना पड़ रहा है. सुनने में आ रहा है कि आगामी दिनों में एक और मंत्री झारखंड आ रहे हैं. आप पूछते हैं कि मिला क्या तो राज्य की जनता आप से पूछ रही हैं कि आपने हर वर्ष करोड़ों नौकरियों का वादा किया था, मिला क्या? उल्टे कोरोना काल में 20 करोड़ नौकरियां चली गईं.

झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल, झारखंड बीजेपी में बाहर से आये घुसपैठियों घुस गए हैं. भाड़े के टट्टू से ये कितने दिन चलेंगे, इसलिए चुनाव में झारखंड की जनता आपकी पार्टी को उल्टा लटका के सीधा कर देगी. बीजेपी के एक-एक नेता को जनता, उल्टा लटका के सीधा कर देगी, इससे संदेश स्पष्ट है कि युवा, महिला, किसान, व्यापारी कोई आपके साथ नहीं है. आपके साथ सिर्फ राजनीतिक दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. जिसकी सफाई राज्य की जनता की मदद से झामुमो कर देगा.

झामुमो नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि घुसपैठ कहां है बताएं? जमशेदपुर में पीएम ने गलत तथ्य का मंच से बयान किया. क्या झारखंड सीमा किसी देश के बॉर्डर से मिलता है जो घुसपैठ हो गया. सीमा में तैनात बॉर्डर पुलिस बल क्या करते हैं. किस रास्ते से आते हैं इसका जवाब भाजपा नेताओं को देना चाहिए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में पॉलिटिकल टूरिज्म चल रहा है. यहां आइये, घूमिये-फिरिये लेकिन नफरत मत फैलाइए चुनाव में जनता सबक सीखा देगी.

पश्चिम बंगाल सीएम द्वारा अपनी सीमा झारखंड के लिए बंद करने पर झामुमो की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की मनः स्थिति ठीक नहीं

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड सीमा ब्लॉक कर दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री की मनः स्थिति ठीक नहीं है. जल संसाधन विभाग बंगाल, जल संसाधन विभाग झारखंड और डीवीसी के अधिकारियों विचार विमर्श के बाद ही पानी छोड़ा गया था. दरअसल, दीदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. झामुमो नेता ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर झारखंड सरकार ने अपनी बॉर्डर सील कर दी तब आप चारों तरफ से घिर जाएंगे. उन्होंने कहा कि तमाम जलाशयों से बिजली और सिंचाई का लाभ बंगाल को मिलता है तो पानी खुलेगा तो बंगाल में ही जाएंगा.

इसे भी पढ़ें- 25-30 साल तक यही हाल रहा तो झारखंड में घुसपैठिये बहुमत में आ जाएंगे- अमित शाह - Amit Shah

इसे भी पढ़ें- झारखंड के पानी से बंगाल में बाढ़ पर विवाद गहराया, नेता प्रतिपक्ष का आरोप, सीएम हेमंत को धमकाती रहती हैं ममता - BJP leader Amar Bauri

इसे भी पढ़ें- आमने सामने हेमंत सोरेन-ममता बनर्जी, बाढ़ को लेकर पश्चिम बंगाल नाराज, बॉर्डर सील! - Tension in Jharkhand West Bengal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.