ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण परिषद की जनसुनवाई में हंगामा, प्लांट लगाने का किया विरोध - Pollution Control Board

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Public hearing in Giridih. प्रदूषण की मार झेल रहे गिरिडीह औद्योगिक इलाके के लोग अब नए प्लांट का खुलकर विरोध करने लगे हैं. प्रदूषण विभाग की जनसुनवाई कार्यक्रम में इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

Public Hearing In Giridih
गिरिडीह में जनसुनवाई के दौरान हंगामा करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

गिरिडीहः झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया.इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अधिकारियों के सामने खूब नारेबाजी की. ग्रामीणों ने साफ कहा की डीआरआई प्लांट नहीं लगना चाहिए. ग्रामीणों की शिकायत को प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने नोट किया.

सदर प्रखंड में प्लांट स्थापित करने का है प्रस्ताव

दरअसल, गिरिडीह सदर प्रखंड के चतरो मौजा में मेसर्स मोंगिया एंड पावर प्लांट लिमिटेड द्वारा स्पंज आयरन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, डीआरआई कीलन स्थापित करने, इंडक्शन फर्नेस के साथ री-हीटिंग फर्नेस, टीएमटी बार प्रोडक्शन के लिए रोलिंग मिल और 25 मेगावाट का कैप्टिव पवार प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव है. इसके मद्देनजर प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में परिषद मुख्यालय से आए आशुतोष (पर्यावरण अभियंता) के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

गिरिडीह में जनसुनवाई के दौरान हंगामा करते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनसुनवाई में लोगों की मांगी गई राय

जनसुनवाई के दौरान पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से राय मांगी. इस दौरान मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि यहां डीआरआई स्पॉज प्लांट नहीं लगेगा. लोगों का कहना था कि यहां के लोग प्रदूषण से परेशान हैं. बच्चे दिव्यांग पैदा ले रहे हैं, जमीन बंजर हो चुकी है, लोग बीमार हो रहे हैं. अब क्या लोग इस इलाके से ही भाग जाए.

समझाने ने बावजूद नहीं माने ग्रामीण

कार्यक्रम के दौरान मौजूद मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह ने मौजूद विरोध जता रहे ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. उनका कहना था कि आज जनसुनवाई हुई है. जो अधिकारी आये हैं वे अपने अधिकार क्षेत्र से ही काम करेंगे. हालांकि गुणवंत सिंह को लोगों ने रोक दिया.

Public Hearing In Giridih
जनसुनवाई के दौरान हंगामा करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

प्लांट का लोगों ने किया है विरोध:आशुतोष

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के पर्यावरण अभियंता आशुतोष ने कहा कि जनता से राय ली गई है. सभी ने कहा है कि फैक्ट्री के कारण इस क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जनता की बातों को नोट किया गया है. वहीं उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा है कि यहां पर डीआरआई प्लांट नहीं लगना चाहिए. इस बात को नोट किया जाए और यही रिपोर्ट आगे भेजी जाए.

ये भी पढ़ें-

भीम-सुरेश की मौत से फैक्ट्री संचालक की संवेदनशीलता पर उठे सवाल, मुआवजे के लिए घंटों दिया धरना - Workers died in accident

एमएलए-डीसी पहुंचे गंगापुर, ग्रामीणों ने कहा- प्रदूषण फैला रहे हैं फैक्ट्री वाले

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर आंदोलनः ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वोट बहिष्कार की भी चेतावनी

गिरिडीहः झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया.इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अधिकारियों के सामने खूब नारेबाजी की. ग्रामीणों ने साफ कहा की डीआरआई प्लांट नहीं लगना चाहिए. ग्रामीणों की शिकायत को प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने नोट किया.

सदर प्रखंड में प्लांट स्थापित करने का है प्रस्ताव

दरअसल, गिरिडीह सदर प्रखंड के चतरो मौजा में मेसर्स मोंगिया एंड पावर प्लांट लिमिटेड द्वारा स्पंज आयरन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, डीआरआई कीलन स्थापित करने, इंडक्शन फर्नेस के साथ री-हीटिंग फर्नेस, टीएमटी बार प्रोडक्शन के लिए रोलिंग मिल और 25 मेगावाट का कैप्टिव पवार प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव है. इसके मद्देनजर प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में परिषद मुख्यालय से आए आशुतोष (पर्यावरण अभियंता) के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

गिरिडीह में जनसुनवाई के दौरान हंगामा करते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनसुनवाई में लोगों की मांगी गई राय

जनसुनवाई के दौरान पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से राय मांगी. इस दौरान मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि यहां डीआरआई स्पॉज प्लांट नहीं लगेगा. लोगों का कहना था कि यहां के लोग प्रदूषण से परेशान हैं. बच्चे दिव्यांग पैदा ले रहे हैं, जमीन बंजर हो चुकी है, लोग बीमार हो रहे हैं. अब क्या लोग इस इलाके से ही भाग जाए.

समझाने ने बावजूद नहीं माने ग्रामीण

कार्यक्रम के दौरान मौजूद मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह ने मौजूद विरोध जता रहे ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. उनका कहना था कि आज जनसुनवाई हुई है. जो अधिकारी आये हैं वे अपने अधिकार क्षेत्र से ही काम करेंगे. हालांकि गुणवंत सिंह को लोगों ने रोक दिया.

Public Hearing In Giridih
जनसुनवाई के दौरान हंगामा करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

प्लांट का लोगों ने किया है विरोध:आशुतोष

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के पर्यावरण अभियंता आशुतोष ने कहा कि जनता से राय ली गई है. सभी ने कहा है कि फैक्ट्री के कारण इस क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जनता की बातों को नोट किया गया है. वहीं उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा है कि यहां पर डीआरआई प्लांट नहीं लगना चाहिए. इस बात को नोट किया जाए और यही रिपोर्ट आगे भेजी जाए.

ये भी पढ़ें-

भीम-सुरेश की मौत से फैक्ट्री संचालक की संवेदनशीलता पर उठे सवाल, मुआवजे के लिए घंटों दिया धरना - Workers died in accident

एमएलए-डीसी पहुंचे गंगापुर, ग्रामीणों ने कहा- प्रदूषण फैला रहे हैं फैक्ट्री वाले

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर आंदोलनः ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वोट बहिष्कार की भी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.