हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखे गए जिस शख्स की मौत हुई थी, उसका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. रिजल्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.
दरअसल, रविवार की सुबह हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्वॉरेंटाइन वार्ड में मरीज की मौत हो गई थी. वह दिल्ली में रहता था और 2 अप्रैल को हजारीबाग के बरकट्ठा पहुंचा था. गांव वालों ने उसे बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. मृतक का सैंपल शनिवार को ही टेस्ट के लिए रिम्स भेजा गया था. सोमवार को सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: महावीर जयंती: जैन धर्म के लोगों के लिए झारखंड का ये जगह है बेहद खास
अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दिया कि मृत्यु का कारण मरीज का उच्च रक्तचाप टीबी रोग और पीलिया था. बता दें कि मृतक दिल्ली के एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था, जिसे एक अप्रैल को एंबुलेंस से हजारीबाग भेजा गया. दो अप्रैल को सुबह वह बरकट्ठा पहुंचा. 2 अप्रैल को ही उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया.