हजारीबाग: सदर विधानसभा हजारीबाग झारखंड में बेहद खास माना जाती है. हजारीबाग लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. इसके बावजूद 6 विधानसभा में सिर्फ हजारीबाग विधानसभा ही एक ऐसी है जहां भाजपा के विधायक हैं. बाकि दूसरी विधानसभा सीटों पर गैर भाजपा विधायक जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए हैं.
वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. अब जनता फिर से अपने क्षेत्र की रूपरेखा तय करेगी और जनप्रतिनिधि को सदन तक भेजेगी. हजारीबाग सदर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के खेमे में है. यहां के सदर विधायक मनीष जायसवाल का दावा है कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है. उन्होंने जिले में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही पेयजल और बिजली की समुचित व्यवस्था की है.
विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए विशेष काम भी किए गए हैं. जो योजना राज्य सरकार चला रही है उस योजना का प्रतिफल हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला और लोगों को इसका लाभ भी मिला है. विधायक मनीष जायसवाल ये भी दावा करते हैं कि उन्होंने एक कस्बे को छोटा शहर बना दिया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: खिजरी विधानसभा की जनता का मेनिफेस्टो
एक ओर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग क्षेत्र के विकास को लेकर लंबी लकीर खींच रहे हैं, तो दूसरी ओर यहां की विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि विकास के नाम पर हजारीबाग में सिर्फ लूट मची है. जो सड़कें बनाई गई हैं, वो निम्न स्तर की हैं. उन्होंने कहा कि शायद ही ऐसी कोई सड़क हो जहां शिकायत ना मिले. क्षेत्र में बेरोजगारी है, लोग पलायन कर रहे हैं.