हजारीबाग: बरही थाना के करीब ओल्ड जीटी रोड किनारे एक पेड़ के नीचे दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद उल्लू पाया गया. उल्लू दिन में पेड़ से अचानक नीचे जमीन पर गिर गया. बरामद किया गया यह सफेद उल्लू अभी बच्चा है. जमीन पर गिरने से यह कुछ हद तक घायल भी हो गया.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: फसलों पर कोरोना का हमला, किसान हुए बेहाल
बता दें कि कोनरा मुहल्ले के एक बच्चे उल्लू को जमीन पर गिरा देख इसकी जानकारी अपने पिता अख्तर हुसैन को दी. मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर हुसैन, पड़ोसी सुभाष पासवान और रवि पासवान ने यह सूचना बरही वन विभाग को दी. मौके पर रेंजर गोरख राम के दिशा-निर्देश पर पहुंचे वनरक्षी महेश दास और दीपक यादव को उल्लू सौंप दिया गया. रेंजर गोरख राम और फॉरेस्टर एसएल दास ने आंशिक रूप से घायल हालत में मिले उक्त सफेद उल्लू के बच्चे का सबसे पहले पशु चिकित्सक डॉ राजीव भारती से इलाज करवाया.
फॉरेस्टर ने बताया कि उल्लू को दिन में नहीं दिखाई देता है. इसलिए दिन में पेड़ से गिर जाने के कारण वह आंशिक रूप से घायल हो गया. जांच और एकांतवास के बाद जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया. दूसरे दिन गुरुवार को उस दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रात्रि में जंगल में जाकर उड़ा दिया गया.