ETV Bharat / city

अस्पताल की लापरवाहीः कोरोना मरीज की मौत के बाद शव भेज दिया परिजन के साथ - hazaribag news

रांची के प्रतिष्ठित गुरु नानक अस्पताल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग के रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यू इलाज के दौरान हो गई. व्यक्ति कोरोना संक्रमित था और उसकी लाश बिना किसी सुरक्षा के प्रबंधन ने परिजन के साथ भेज दिया.

Hospital negligence case
मुक्ति धाम श्मशान घाट
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:05 PM IST

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण अभी खत्म भी नहीं हुआ है. लेकिन लापरवाही चरम सीमा पर है. हजारीबाग में लापरवाही का एक बड़ा नजारा सामने आया है, जिसे देखकर आप भी सकते में रह जाएंगे कि आखिर राजधानी रांची में कोरोना मरीज के शव के साथ यह क्या किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जानें रमन इफेक्ट को समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में

कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है बल्कि और भी अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है, लेकिन राजधानी रांची के प्रतिष्ठित गुरु नानक अस्पताल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. हजारीबाग खीरगांव निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसकी मौत हुई है वह कोरोना संक्रमित था. लेकिन गुरु नानक अस्पताल प्रबंधन ने उसका शव बिना प्रोटोकॉल निभाते हुए परिजनों को सौंप दिया.

क्या है प्रोटोकॉल

नियम यह है कि जब किसी संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे 3 लेयर से ढका जाता है. जिसमें प्लास्टिक, कपड़ा और अंत में पीपीई किट में डाल कर दिया जाता है ताकि सावधानीपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा सके लेकिन गुरु नानक अस्पताल ने बिना नियम का पालन किए शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन एंबुलेंस में शव के साथ हजारीबाग आए. इसकी सूचना हजारीबाग मुर्दा कल्याण समिति को दी गयी, जो कोरोना मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर रही है.

समिति ने भी शव देखकर ताज्जुब किया. मुर्दा कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहब्बत खालिद ने बताया कि वह भी शव देखकर अचंभित हो गए. उनके पास भी समय कम था इसलिए अंतिम संस्कार करने के समय एहतियात बरतते हुए अग्नि संस्कार किया. उनका कहना है कि जिस तरह से अस्पताल में लापरवाही बरती गई है. ऐसे में उस पर कार्रवाई करने की भी जरूरत है ताकि दूसरे अस्पताल को भी सीख मिले.

ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

परिजन भी भयभीत

वहीं, एंबुलेंस के चालक ने भी बताया कि उन लोगों को भी नहीं पता था कि मृत्यू कोरोना से हुई है. चालक ने कहा बिना पीपीई किट से ढके हुए शव को एंबुलेंस से भेज दिया गया. ऐसे में मृतक के परिजन भी काफी भयभीत और चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए, क्योंकि एंबुलेंस में बैठकर हमारे घर के लोग भी आए हैं. अब हमें कोरोना टेस्ट कराना है. इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है.

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण अभी खत्म भी नहीं हुआ है. लेकिन लापरवाही चरम सीमा पर है. हजारीबाग में लापरवाही का एक बड़ा नजारा सामने आया है, जिसे देखकर आप भी सकते में रह जाएंगे कि आखिर राजधानी रांची में कोरोना मरीज के शव के साथ यह क्या किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जानें रमन इफेक्ट को समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में

कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है बल्कि और भी अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है, लेकिन राजधानी रांची के प्रतिष्ठित गुरु नानक अस्पताल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. हजारीबाग खीरगांव निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसकी मौत हुई है वह कोरोना संक्रमित था. लेकिन गुरु नानक अस्पताल प्रबंधन ने उसका शव बिना प्रोटोकॉल निभाते हुए परिजनों को सौंप दिया.

क्या है प्रोटोकॉल

नियम यह है कि जब किसी संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे 3 लेयर से ढका जाता है. जिसमें प्लास्टिक, कपड़ा और अंत में पीपीई किट में डाल कर दिया जाता है ताकि सावधानीपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा सके लेकिन गुरु नानक अस्पताल ने बिना नियम का पालन किए शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन एंबुलेंस में शव के साथ हजारीबाग आए. इसकी सूचना हजारीबाग मुर्दा कल्याण समिति को दी गयी, जो कोरोना मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर रही है.

समिति ने भी शव देखकर ताज्जुब किया. मुर्दा कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहब्बत खालिद ने बताया कि वह भी शव देखकर अचंभित हो गए. उनके पास भी समय कम था इसलिए अंतिम संस्कार करने के समय एहतियात बरतते हुए अग्नि संस्कार किया. उनका कहना है कि जिस तरह से अस्पताल में लापरवाही बरती गई है. ऐसे में उस पर कार्रवाई करने की भी जरूरत है ताकि दूसरे अस्पताल को भी सीख मिले.

ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

परिजन भी भयभीत

वहीं, एंबुलेंस के चालक ने भी बताया कि उन लोगों को भी नहीं पता था कि मृत्यू कोरोना से हुई है. चालक ने कहा बिना पीपीई किट से ढके हुए शव को एंबुलेंस से भेज दिया गया. ऐसे में मृतक के परिजन भी काफी भयभीत और चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए, क्योंकि एंबुलेंस में बैठकर हमारे घर के लोग भी आए हैं. अब हमें कोरोना टेस्ट कराना है. इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.