हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतर चुकी है. इसको लेकर हजारीबाग चौपारण प्रखंड के सेलहारा में राजनाथ सिंह ने हुंकार भरते हुए जयंत सिन्हा के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील की. राजनाथ सिंह का इन दिनों तूफानी दौरा पूरे देश में चल रहा है और स्टार प्रचारक के रूप में राजनाथ सिंह झारखंड आए हैं.
राजनाथ सिंह ने विपक्ष को अपने भाषण में घेरते हुए सरकार के कामों को भी बखान किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि जयंत सिन्हा ने पच्चीस हजार करोड़ रुपये की सरकारी राशि हजारीबाग के विकास में लगाई है. कई महत्वकांक्षी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. यह पूरे देश के ऐसे सांसद है जिन्होंने सबसे अधिक योजना धरातल पर उतारी है और सबसे अधिक निवेश भी किया है.
उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार ही है जिन्होंने आवास योजना से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को गैस चूल्हा तक मुहैया कराया है. उन्होंने इस बात को लेकर ऐलान किया कि आने वाले 10 साल के अंदर पूरे देश में अत्यधिक गरीबी रेखा में एक भी परिवार नहीं रहेगा. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 60 साल में जो सरकार गरीबी दूर नहीं कर पाई वो काम क्या करेगी. राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा में गरीबी को मुख्य मुद्दा बनाया.