ETV Bharat / city

हजारीबाग: निजी अस्पताल के संचालक पर लगा इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप, डॉक्टर ने की जांच की मांग

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:13 AM IST

बरही-धनबाद रोड स्थित एक अस्पताल के संचालक और सर्जन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. इसको लेकर डॉक्टर ने पीसी कर जांच की मांग की और कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

Private hospital operator accused of negligence
हजारीबाग में अस्पताल

हजारीबाग: बरही-धनबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. मो. इबरार अंसारी और डॉ संदेश गुप्ता (सर्जन) पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. इस बाबत दोनों चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ. मो. इबरार और डॉ. संदेश गुप्ता ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए गुरुवार को प्रेस वार्ता किया. उनके साथ अधिवक्ता दीपक गुप्ता भी मौजूद थे. प्रेस वार्ता दौरान डॉ. मो. इबरार और डॉ. संदेश गुप्ता ने मरीज के भाई छोटकी बरही निवासी मो. बख्तियार द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया. उन्होंने इस मामले की जांच वरीय पुलिस पदाधिकारी से कराने की मांग की.

ये भी पढे़ं: DC ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों/कर्मियों का रोका वेतन, जानें वजह

डॉ. मो. इबरार ने बताया कि वे भी बरही थाना में अपनी बात को रखते हुए आवेदन देने पहुंचे, लेकिन उनका आवेदन बरही थाना में नहीं लिया गया. उसके बाद थक हार कर पिछले 22 सितंबर को उन्होंने ऑनलाइन बरही थाना में आवेदन भेजा है. मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. डॉक्टर ने बताया कि 15 जुलाई को स्वस्थ रुप से अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया. स्वस्थ होने के डेढ़ माह बाद इंतखाब अंसारी पुनः करीब एक माह बाद उल्टी की शिकायत लेकर मेरे पास आए उसके बाद बेहतर इलाज के लिए मौखिक रूप से रांची एक चिकित्सक के पास जाने का सलाह दी गई, जिसके कुछ दिनों बाद इंतखाब अंसारी के भाई मो. बख्तियार के द्वारा बरही थाना में हम लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

हजारीबाग: बरही-धनबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. मो. इबरार अंसारी और डॉ संदेश गुप्ता (सर्जन) पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. इस बाबत दोनों चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ. मो. इबरार और डॉ. संदेश गुप्ता ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए गुरुवार को प्रेस वार्ता किया. उनके साथ अधिवक्ता दीपक गुप्ता भी मौजूद थे. प्रेस वार्ता दौरान डॉ. मो. इबरार और डॉ. संदेश गुप्ता ने मरीज के भाई छोटकी बरही निवासी मो. बख्तियार द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया. उन्होंने इस मामले की जांच वरीय पुलिस पदाधिकारी से कराने की मांग की.

ये भी पढे़ं: DC ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों/कर्मियों का रोका वेतन, जानें वजह

डॉ. मो. इबरार ने बताया कि वे भी बरही थाना में अपनी बात को रखते हुए आवेदन देने पहुंचे, लेकिन उनका आवेदन बरही थाना में नहीं लिया गया. उसके बाद थक हार कर पिछले 22 सितंबर को उन्होंने ऑनलाइन बरही थाना में आवेदन भेजा है. मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. डॉक्टर ने बताया कि 15 जुलाई को स्वस्थ रुप से अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया. स्वस्थ होने के डेढ़ माह बाद इंतखाब अंसारी पुनः करीब एक माह बाद उल्टी की शिकायत लेकर मेरे पास आए उसके बाद बेहतर इलाज के लिए मौखिक रूप से रांची एक चिकित्सक के पास जाने का सलाह दी गई, जिसके कुछ दिनों बाद इंतखाब अंसारी के भाई मो. बख्तियार के द्वारा बरही थाना में हम लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.