ETV Bharat / city

हजारीबाग में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी, पहले राउंड में स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी वैक्सीन - हजारीबाग में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी

हजारीबाग के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी कर ली गई है. पहले राउंड में कोरोना वारियर्स जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स, आंगनबाड़ी और सहिया बहनों को शामिल किया गया है. इसके बाद आम जनता को वैक्सीन दी जाएगी.

preparations complete for vaccination in hazaribag
वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:06 PM IST

हजारीबाग: जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी कर ली है. पहले राउंड में 10 से 11 हजार स्वास्थ्य कर्मी और आंगनबाड़ी सेविकाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसका डाटा बनाकर भी विभाग को भेज दिया गया है, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. वैक्सीन डबल डोज का होगा. पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


वैक्सीन रखने की तैयारी
इस बाबत वैक्सीन रखने के लिए भी तैयारी की जा रही है. माइनस 2 से 8 डिग्री तापमान को मेंटेन करने वाले आठ लाइन रेफ्रिजरेटर INR और 10 डीप फ्रीजर तैयार किए जा रहे हैं. डीप फ्रीजर और INR को रखने के लिए ट्रामा सेंटर के सामने के भवन में सारे संसाधन से लैस वैक्सीन रूम तैयार किया जा रहा है.

वहीं, वैक्सीन सुरक्षित रहे इसके लिए 15 केवी का जनरेटर लगातार चलेगा. वैक्सीनेशन में एएनएम को लगाया जाएगा. जिन्हें दो राउंड का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. तीसरे राउंड के प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है. सीएचसी और एचएमसीएच में ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. अगर कोई विपरीत रिएक्शन होता है, तो इसके लिए भी तैयारी की गई है.

सिविल सर्जन ने जानकारी दी है कि लोग इस बाबत मुख्यालय के संपर्क में भी हैं. 3 कमरा वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए हैं. एक कमरे में व्यक्ति अपनी बारी का इंतजार करेंगे और दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जाएगी. तीसरे कमरे में वैक्सीन लेने के बाद कुछ देर आराम करना होगा.

ये भी पढ़े- चार IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, DIG का पद हुआ खाली

यह नए साल में जिलेवासियों के लिए सबसे बड़ी और राहत देने वाली खबर है. पहले फेज के बाद दूसरे फेज की तैयारी की जाएगी. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी और फरवरी माह के बीच में वैक्सीनेशन का कार्य हजारीबाग में शुरू हो जाएगा.

हजारीबाग: जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी कर ली है. पहले राउंड में 10 से 11 हजार स्वास्थ्य कर्मी और आंगनबाड़ी सेविकाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसका डाटा बनाकर भी विभाग को भेज दिया गया है, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. वैक्सीन डबल डोज का होगा. पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


वैक्सीन रखने की तैयारी
इस बाबत वैक्सीन रखने के लिए भी तैयारी की जा रही है. माइनस 2 से 8 डिग्री तापमान को मेंटेन करने वाले आठ लाइन रेफ्रिजरेटर INR और 10 डीप फ्रीजर तैयार किए जा रहे हैं. डीप फ्रीजर और INR को रखने के लिए ट्रामा सेंटर के सामने के भवन में सारे संसाधन से लैस वैक्सीन रूम तैयार किया जा रहा है.

वहीं, वैक्सीन सुरक्षित रहे इसके लिए 15 केवी का जनरेटर लगातार चलेगा. वैक्सीनेशन में एएनएम को लगाया जाएगा. जिन्हें दो राउंड का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. तीसरे राउंड के प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है. सीएचसी और एचएमसीएच में ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. अगर कोई विपरीत रिएक्शन होता है, तो इसके लिए भी तैयारी की गई है.

सिविल सर्जन ने जानकारी दी है कि लोग इस बाबत मुख्यालय के संपर्क में भी हैं. 3 कमरा वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए हैं. एक कमरे में व्यक्ति अपनी बारी का इंतजार करेंगे और दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जाएगी. तीसरे कमरे में वैक्सीन लेने के बाद कुछ देर आराम करना होगा.

ये भी पढ़े- चार IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, DIG का पद हुआ खाली

यह नए साल में जिलेवासियों के लिए सबसे बड़ी और राहत देने वाली खबर है. पहले फेज के बाद दूसरे फेज की तैयारी की जाएगी. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी और फरवरी माह के बीच में वैक्सीनेशन का कार्य हजारीबाग में शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.