हजारीबाग: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी आठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. 5 अगस्त को झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव छात्रों को उपाधि देंगे. इस बाबत अब तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. समारोह को लेकर छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन भी उत्साहित है.
वहीं तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश शरण ने जानकारी दी कि इस बार तीन नई परिपाटी की शुरुआत की गई है. पहली वेशभूषा को लेकर है. इस बार छात्र सफेद कुर्ता पजामा और छात्राएं सफेद सलवार सूट और मैरून रंग का दुपट्टा लेंगी. उन्होंने बताया कि इस बार अब तक के इतिहास में सबसे अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी. जिसकी संख्या 6633 है. इस दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलायी जाएगी. जिसमें छात्र-छात्राएं देश, पर्यावरण और सामाजिक दायित्व को लेकर शपथ लेंगे और विश्वास दिलाएंगे की समाज के प्रति उनकी जो जिम्मेवारी है उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.
समारोह में लगभग 10,000 छात्र और अभिभावक हिस्सा लेंगे. इस बाबत विशाल पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है. खास करके यातायात प्रभावित न हो, इसे देखते हुए गेट नंबर 1 से मुख्य अतिथि की गाड़ी प्रवेश करेगी. वहीं अन्य गाड़ी और दोपहिया वाहन गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे.
कार्यक्रम सुबह के 10:30 बजे से शुरू होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू चयनित छात्रों को उपाधि देंगी. शेष उपाधि छात्रों को स्टेज पर ही विश्व विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दिया जाएगा. पूरा कार्यक्रम लगभग 7 से 8 घंटे तक चलेगा.