हजारीबाग: विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होना है. इस बाबत हजारीबाग जिले में पड़ने वाले 4 विधानसभा हजारीबाग सदर, मांडू, बरही और बरकट्ठा में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है.
बरकट्ठा में 5 बजे तक मतदान
हजारीबाग, मांडू और बरही में सुबह के 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और बरकट्ठा में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगा. हजारीबाग से 15 प्रत्याशी, मांडू से 22 प्रत्याशी, बरही से 14 प्रत्याशी और बरकट्ठा से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- BJP लगातार कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग दे ध्यान: सुप्रियो भट्टाचार्य
कुल 1672 बूथ
इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1672 बूथ हैं. जिसमें कुल 13, 95421 मतदाता हैं. बरकट्ठा विधानसभा से 1,77,480 पुरुष और 1, 60587 महिला साथ ही 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं बरही से 1, 51024 पुरुष और 1,36452 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
कुल 358 सेक्टर
वहीं, मांडू विधानसभा से कुल पुरुष 20, 3745 महिला वोटर 1,82483 हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. हजारीबाग से कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 2, 01486 और महिला मतदाता 1,82156 हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता है. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 358 सेक्टर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पति को पीटते हुए पत्नी पहुंची थाना, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
472 बूथों पर वेब कास्टिंग
बता दें कि जिले में कुल 7 महिला बूथ संचालित हैं और 472 बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. जिसमें बरकट्ठा से 84, बरही में 95, मांडू से नौ और हजारीबाग से 214 बूथ शामिल हैं. विष्णुगढ़, चौपारण के 19 बूथों पर हेली ड्रॉपिंग की व्यवस्था की गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 854 संवेदनशील और 702 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है.