ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः हजारीबाग में तीसरे चरण में वोटिंग, लगभग 14 लाख वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत - पोलिंग बूथ की खबरें

हजारीबाग सदर, मांडू, बरही और बरकट्ठा में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. हजारीबाग, मांडू और बरही में सुबह के 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और बरकट्ठा में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगा.

Jharkhand assembly election 2019, political news of jharkhand, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, पोलिंग बूथ की खबरें, राजनीतिक खबरें
पोलिंग बूथ रवाना होते मतदानकर्मी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:35 PM IST

हजारीबाग: विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होना है. इस बाबत हजारीबाग जिले में पड़ने वाले 4 विधानसभा हजारीबाग सदर, मांडू, बरही और बरकट्ठा में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है.

देखें पूरी खबर

बरकट्ठा में 5 बजे तक मतदान
हजारीबाग, मांडू और बरही में सुबह के 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और बरकट्ठा में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगा. हजारीबाग से 15 प्रत्याशी, मांडू से 22 प्रत्याशी, बरही से 14 प्रत्याशी और बरकट्ठा से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- BJP लगातार कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग दे ध्यान: सुप्रियो भट्टाचार्य

कुल 1672 बूथ
इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1672 बूथ हैं. जिसमें कुल 13, 95421 मतदाता हैं. बरकट्ठा विधानसभा से 1,77,480 पुरुष और 1, 60587 महिला साथ ही 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं बरही से 1, 51024 पुरुष और 1,36452 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

कुल 358 सेक्टर
वहीं, मांडू विधानसभा से कुल पुरुष 20, 3745 महिला वोटर 1,82483 हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. हजारीबाग से कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 2, 01486 और महिला मतदाता 1,82156 हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता है. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 358 सेक्टर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पति को पीटते हुए पत्नी पहुंची थाना, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

472 बूथों पर वेब कास्टिंग
बता दें कि जिले में कुल 7 महिला बूथ संचालित हैं और 472 बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. जिसमें बरकट्ठा से 84, बरही में 95, मांडू से नौ और हजारीबाग से 214 बूथ शामिल हैं. विष्णुगढ़, चौपारण के 19 बूथों पर हेली ड्रॉपिंग की व्यवस्था की गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 854 संवेदनशील और 702 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है.

हजारीबाग: विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होना है. इस बाबत हजारीबाग जिले में पड़ने वाले 4 विधानसभा हजारीबाग सदर, मांडू, बरही और बरकट्ठा में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है.

देखें पूरी खबर

बरकट्ठा में 5 बजे तक मतदान
हजारीबाग, मांडू और बरही में सुबह के 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और बरकट्ठा में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगा. हजारीबाग से 15 प्रत्याशी, मांडू से 22 प्रत्याशी, बरही से 14 प्रत्याशी और बरकट्ठा से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- BJP लगातार कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग दे ध्यान: सुप्रियो भट्टाचार्य

कुल 1672 बूथ
इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1672 बूथ हैं. जिसमें कुल 13, 95421 मतदाता हैं. बरकट्ठा विधानसभा से 1,77,480 पुरुष और 1, 60587 महिला साथ ही 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं बरही से 1, 51024 पुरुष और 1,36452 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

कुल 358 सेक्टर
वहीं, मांडू विधानसभा से कुल पुरुष 20, 3745 महिला वोटर 1,82483 हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. हजारीबाग से कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 2, 01486 और महिला मतदाता 1,82156 हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता है. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 358 सेक्टर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पति को पीटते हुए पत्नी पहुंची थाना, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

472 बूथों पर वेब कास्टिंग
बता दें कि जिले में कुल 7 महिला बूथ संचालित हैं और 472 बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. जिसमें बरकट्ठा से 84, बरही में 95, मांडू से नौ और हजारीबाग से 214 बूथ शामिल हैं. विष्णुगढ़, चौपारण के 19 बूथों पर हेली ड्रॉपिंग की व्यवस्था की गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 854 संवेदनशील और 702 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है.

Intro:हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण यानी 12 दिसंबर को होना है। इस बाबत हजारीबाग जिले में पढ़ने वाले 4 विधानसभा हजारीबाग सदर ,मांडू, बरही और बरकट्ठा में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है ।





Body:हजारीबाग मांडू बरही में सुबह के 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक और बरकट्ठा में 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होगी। हजारीबाग से 15 प्रत्याशी ,मांडू से 22 प्रत्याशी, बारही से 14 प्रत्याशी और बरकट्ठा से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1672 बूथ है ।जिसमें कुल 1395421 मतदाता हैं ।बरकट्ठा विधानसभा से 1774 80 पुरुष तथा 160587 महिला तथा 5 थर्ड जेंडर मतदाता है ।वही बरही से 15 1024 पुरुष एवं 136452 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता है। मांडू विधानसभा से कुल पुरुष 20 37 45 महिला वोटर 18 2483 वही एक थर्ड जेंडर मतदाता है ।हजारीबाग से कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 201 486 तथा महिला मतदाता 182 1566 वही एक थर्ड जेंडर मतदाता है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 358 सेक्टर बनाए गए हैं ।
जिले में कुल 7 महिला बूथ संचालित हैं एवं 472 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसमें बरकट्ठा से 84, बरही में 95, मांडू से नौ और हजारीबाग से 214 बूथ शामिल है ।विष्णुगढ़ चौपारण के 19 बूथों पर हेली ड्रॉपिंग की व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 854 संवेदनशील तथा 702 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। कृषि उत्पादन बाजार समिति को ब्रजगृह बनाया गया है ।चुनाव आयोग की तरफ से निर्वाचन संबंधित शिकायत के लिए 1950 दूरभाष संख्या पर आचार संहिता लगने के उपरांत अब तक कुल 2349 शिकायतें दर्ज की गई है।




Conclusion:प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जरूरत है अब मतदाताओं को जागरूक होने की और आकर मतदान करने की। ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव पड़ सकें और एक विकसित राज्य की परिकल्पना पूरी हो सके।
Last Updated : Dec 11, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.