बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले में बरकट्ठा पुलिस की ओर से अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़े हैं. इन्हें जब्त कर लिया गया है.
इस मामले को लेकर पुलिस अंचल निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक हजारीबाग बरकट्ठा थाना, गोरहर थाना और चलकुशा थाना के साथ अवैध बालू परिवहन के विरूद्ध संयुक्त रूप से छापामारी की. इस दौरान ग्राम बेडोकला के पास दो लाल रंग के ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू ले जाते पकड़ा गया. खनन पदाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर बरकट्ठा थाने में ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन का आगाज हंगामेदार, रणधीर सिंह को सदन से किया गया मार्शल आउट
बता दें कि बालू की ढुलाई पर 15 अक्टूबर तक बंद होने के बावजूद धड़ले से ढुलाई जारी है. दो दिन पहले भी गोरहर पुलिस ने दो ट्रैक्टर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.