ETV BHARAT की खबर पर पुलिस अधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच के लिए बनी स्पेशल टीम - बिष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुराग
हजारीबाग के दारू प्रखंड में जब एक महिला और उसके पति को इंसाफ नहीं मिला तो उन्होंने ईटीवी भारत से अपनी बात कही. ईटीवी भारत ने उनकी बात को पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया. जिसके बाद हजारीबाग पुलिस ने अब पीड़ित जोड़े को आश्वासन दिया गया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हजारीबाग: दारू प्रखंड में जब एक पति-पत्नी को न्याय नहीं मिला तो उसने अपनी व्यथा ईटीवी भारत के साथ साझा की. खबर प्रकाशित किए जाने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित जोड़े को आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं बिष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुराग ने एक टीम भी गठित की है जिसे 7 दिनों के अंदर पूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जानिए, एक पति क्यों और किस लिए लगा रहा दफ्तरों के चक्कर
6 महीनों से इंसाफ की लगा रहा था गुहार
हजारीबाग के दारू प्रखंड में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी को इंसाफ दिलाने के लिए पिछले 6 महीने से पदाधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है. उसकी पत्नी की इज्जत उसके गांव के ही एक युवक ने लूटने कि कोशिश की. आलम यह है कि युवक गांव में ही घूमता रहता है. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद विष्णुगढ एसडीपीओ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने इस बाबत के अनुसंधानकर्ता और थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई है. उन्होंने एक टीम भी गठित की है जिसे आदेश दिया गया है कि 1 हफ्ते के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करे.
घर में घुस कर इज्जत लूटने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, दारू प्रखंड में रहने वाली महिला के साथ 19 फरवरी 2021 को रात के लगभग 10:00 बजे दिल दहलाने वाली घटना घटी. जब महिला का पति और उसकी बेटी घर से बाहर गए थे तह रोहित सिंह नाम का युवक घर में घुसा और उसकी अस्मत लूटने की कोशिश की. पीड़िता के अनुसार उस वक्त घर पर 82 वर्ष के उसके ससुर थे. अब तक पीड़ित के पति ने थाने से लेकर एसपी के कार्यालय तक का चक्कर काट चुके थे लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: गोली मारने के बाद मृत समझ भागे अपराधी, हमलावर के भागते ही बाइक उठाकर चल दिया घायल युवक
केस वापस लेने का भी दबाव
पीड़ित के पति ने बताया कि 12 मार्च और 22 अप्रैल को उसके घर में घुसकर दबंग लोगों ने मारपीट की और केस वापस लेने को कहा. लेकिन उसका कहना है कि अगर वे केस वापस लेंगे तो इन लोगों का मनोबल बढ़ जाएगा और दूसरी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. इस कारण वे अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा. इससे पहले न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़िता ने दारू थाने के सामने आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी.