ETV Bharat / city

एनकाउंटर में ढेर तीन नक्सलियों में एक था B.Tech पास, दो साल में ही बन गया जोनल कमांडर - हजारीबाग पुलिस

हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना के बुंडू गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में टीपीसी उग्रवादी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए थे. उनके पास से एक AK47, दो इंसास राइफल और उग्रवादी सामान बरामद किया गया था. तीनों के शव को हजारीबाग सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. जिसमें एक शव की पहचान कर ली गई है.

तीन नक्सली ढेर
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 3:02 PM IST

हजारीबाग: गुरुवार को उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद तीन उग्रवादी ढेर हो गए थे. शव पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उग्रवादी जग्गू गंझू की पहचान उसके परिजनों ने कर लिया है. परिजनों ने बातचीत के दौरान बताया कि जग्गू गंझू बीटेक की पढ़ाई करने के बाद संगठन में गया था.

तीन नक्सली ढेर

शव की पहचान

सदर अस्पताल में तीनों उग्रवादियों का पोस्टमार्टम किया गया. जिन तीन उग्रवादियों को पुलिस ने ढेर किया है उसमें एक ही पहचान जग्गू गंझू के रूप में हुई है. जिसकी एक बेटी है और उसकी पत्नी उसके घर में रहती है. उसके परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है.

संगठन में काफी सक्रिय था
जग्गू बीटेक की पढ़ाई कर चुका था और उसकी उम्र 27 वर्ष है. पिछले दो वर्ष से वो संगठन में काफी सक्रिय था. उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे टीपीसी का जोनल कमांडर का पद भी दिया गया था. टंडवा, केरेडारी और पिपरवार उसका सक्रिय इलाका था.

दो की पहचान में जुटी है पुलिस
वहीं, दो अन्य के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सूत्रों की बात की जाए तो जिन दो लोगों की एनकाउंटर में मौत हुई है उसमें एक का नाम कल्लू गंझू दूसरा कुंदन गंझू है, जो कि पवार थाना क्षेत्र कर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

हथियार हुए थे बरामद
बता दें कि हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना के बुंडू गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में टीपीसी उग्रवादी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए थे. उनके पास से एक AK47, दो इंसास राइफल और उग्रवादी सामान बरामद किया गया था.

हजारीबाग: गुरुवार को उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद तीन उग्रवादी ढेर हो गए थे. शव पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उग्रवादी जग्गू गंझू की पहचान उसके परिजनों ने कर लिया है. परिजनों ने बातचीत के दौरान बताया कि जग्गू गंझू बीटेक की पढ़ाई करने के बाद संगठन में गया था.

तीन नक्सली ढेर

शव की पहचान

सदर अस्पताल में तीनों उग्रवादियों का पोस्टमार्टम किया गया. जिन तीन उग्रवादियों को पुलिस ने ढेर किया है उसमें एक ही पहचान जग्गू गंझू के रूप में हुई है. जिसकी एक बेटी है और उसकी पत्नी उसके घर में रहती है. उसके परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है.

संगठन में काफी सक्रिय था
जग्गू बीटेक की पढ़ाई कर चुका था और उसकी उम्र 27 वर्ष है. पिछले दो वर्ष से वो संगठन में काफी सक्रिय था. उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे टीपीसी का जोनल कमांडर का पद भी दिया गया था. टंडवा, केरेडारी और पिपरवार उसका सक्रिय इलाका था.

दो की पहचान में जुटी है पुलिस
वहीं, दो अन्य के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सूत्रों की बात की जाए तो जिन दो लोगों की एनकाउंटर में मौत हुई है उसमें एक का नाम कल्लू गंझू दूसरा कुंदन गंझू है, जो कि पवार थाना क्षेत्र कर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

हथियार हुए थे बरामद
बता दें कि हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना के बुंडू गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में टीपीसी उग्रवादी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए थे. उनके पास से एक AK47, दो इंसास राइफल और उग्रवादी सामान बरामद किया गया था.

Intro:गुरुवार को उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद तीन उग्रवादी ढेर हो गए थे ।उनका शव पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उग्रवादी जग्गू गंझू की पहचान उसके परिजनों ने कर लिया है। और परिजनों ने बातचीत के दौरान बताया कि जग्गू गंझू बीटेक की पढ़ाई करने के बाद संगठन में गया।


Body:सदर अस्पताल में तीनों उग्रवादियों का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा किया गया एफ आर सी एल की टीम भी पोस्टमार्टम के दौरान उपस्थित रहे। जिन तीन उग्रवादियों को पुलिस ने ढेर किया है। उसमें एक ही पहचान जग्गू गंझू के रूप में हुई है। जिसकी एक बेटी है और उसकी पत्नी उसके घर में रहती है। उसके परिजन उसके शव की पहचान किया है। सबसे आम बात है कि जग्गू बीटेक की पढ़ाई कर चुका है ।उसकी उम्र 27 वर्ष है। पिछले 2 वर्ष से व संगठन में काफी सक्रिय था। उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे टीपीसी का जोनल कमांडर का पद भी दिया गया था। टंडवा केरेडारी पिपरवार उसका सक्रिय इलाका था। वहीं दो अन्य के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सूत्रों की बात की जाए तो जिन दो लोगों की इनकाउंटर में मौत हुई है उसमें एक का नाम कल्लू गंजू दूसरा ग्राम कुंदन गंजू है। जो कि पवार थाना क्षेत्र कर बताया जा रहा है।


Conclusion:बताते चलें कि हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना के बुंडू गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में टीपीसी उग्रवादी के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें तीन उग्रवादी टीपीसी के मारे गए थे। उनके पास से एक AK47, दो इंसास राइफल और उग्रवादी सामान बरामद किया गया था। वही उस क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन भी तेज कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.