हजारीबाग: पूरे देशभर में होली की तैयारी पूरी हो गई है. होलिका दहन के बाद पूरे उमंग के साथ होली मनाई जाएगी. जिसको लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की है. होली में शांति बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
हजारीबाग शहर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर हजारीबाग के मुख्य चौक चौराहे से गुजरा. होली शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके सेमनाया जाए, इसके लिए जिला पुलिस ने 7 अतिरिक्त पुलिस बटालियन मुख्यालय से दिया, जो सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे.
फ्लैग मार्च एसडीओ मेघा भरद्वाज के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें डीएसपी, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर समेत कई आला अधिकारी उपस्थित रहे. सुरक्षा बल में सीआरपीएफ, रैफ, जिला बल के जवान समेत कई अन्य कंपनियां उपस्थित रहीं.
बता दें कि हजारीबाग के संवेदनशील जगह पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिया गया है. जो होली के दूसरे दिन सेवा देगी. हजारीबाग एसडीओ भरद्वाज ने लोगों से अपील किया कि होली सौहार्द के साथ होली मनाएं और कानून का पालन करें.