हजारीबाग: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अनियमितता की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अनियमितता को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक किया है. इस दौरान उन्होंने पंचायत सेवक को ग्राम प्रभारियों को निर्देश देने की बात कही है कि वह नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें और वैसे लोग जिन्होंने पैसा ले लिया है और आवास का निर्माण नहीं किया है उन पर कठोरता बरतें.
सरकार का यह सपना है कि हर व्यक्ति का अपना छत हो, लेकिन अब लाभुक अनियमितता बरत रहे हैं. इसे देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है. इस बाबत हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने बीडीओ और पंचायत सेवक, ग्राम प्रभारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने जमकर क्लास भी लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों से राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण नहीं किया जा रहा है. इसके विरुद्ध शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है. हजारीबाग के दिग्वार पंचायत का दौरा बीडिओ राम रतन कुमार वर्णवाल ने किया था. इस दौरान उन्होंने पाया कि कई ऐसे लाभुक हैं, जिन्होंने आवास निर्माण की राशि प्रखंड से प्राप्त की है, लेकिन समय पर घर नहीं बनाया है.
ऐसे में जहां बीडिओ ने लाभुकों को सख्त चेतावनी दी है और जनवरी माह में ही आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि अगर वह आवास निर्माण नहीं करेंगे तो राशि की वसूली के लिए प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी. हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजय जाधव ने बताया कि दो-तीन समस्या आवास योजना में आ रही है. पहला लाभुक की मृत्यु हो गई है तो उनके परिवार वालों को इस योजना का लाभ दिलाना महत्वपूर्ण है. इसके लिए भी कार्रवाई की जा रही है, तो दूसरी समस्या लाभुक ने कहीं और जमीन दिखाया अब बाद में आवास किसी अन्य क्षेत्र में बना रहे हैं. जिससे भी समस्या आ रही हैं. सबसे बड़ी समस्या सामने यह आ रही है कि कुछ लाभुक ऐसे भी पाए गए हैं, जिन्होंने जिला से पूरा पैसा ले लिया है लेकिन उन्होंने आवास पूरा नहीं किया है. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कठोरता बरतने की भी बात कही गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र आज से शुरु, नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा- जनता की उम्मीदों पर उतरेंगे खरा
उप विकास आयुक्त ने कहा है कि जब योजना का लाभ लेते हैं तो उनसे शपथ पत्र भरा जाता है और उस शपथ के अनुसार उन पर अब कार्रवाई भी की जाएगी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा,14वीं वित, समाज कल्याण, आंगनबाड़ी केंद्र, मध्यान्ह भोजन विभिन्न एजेंसियों सहित प्रखंडों में चढ़ी जिला परिषद विशेष प्रमंडल भवन निर्माण और पथ प्रमंडल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समीक्षा भी किया गया. बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं के न्यूनतम प्रगति वाले प्रखंड तथा चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुसा, कटकमदाग, कटकमसांडी, दाढ़ी एवं टाटीझरिया के विकास प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रोजगार सेवक और सभी पंचायत के सेवक उपस्थित थे.
मौके पर उप विकास आयुक्त ने न्यूनतम लक्ष्य हासिल करने वाले प्रखंड के संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों की कड़ी फटकार भी लगाई. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना प्रशासन की प्राथमिकता है. योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करना आप सभी की जिम्मेवारी है. ऐसे में आपस में समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को समय पर पूरा करें.