हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज में शहर के लिए एक बड़ी सौगात है. अब इसमें एक नई सुविधा आने वाले दिनों में मिलेगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत होने जा रही है. प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में चल रही है. विभाग ने भी पत्राचार किया है.
जल्द शुरू होगी थेरेपी
पदाधिकारियों की ओर से स्थल निरीक्षण भी किया जा चुका है. नवनिर्मित भवन के तीसरे तले पर इसकी शुरुआत की जाएगी. हजारीबाग सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया कि 3 महीने के अंदर भवन को इंजीनियर हैंडओवर कर देंगे. इसके बाद वो लोग मशीन की खरीदारी करेंगे. मशीन की खरीदारी करने के बाद यह सुविधा हजारीबाग में शुरू हो जाएगी. अभी इस सुविधा के लिए लोगों को रांची और जमशेदपुर जाना पड़ता है. लेकिन इस सुविधा के आने के बाद लोगों को कोरोना से ही नहीं, बल्कि अन्य बीमारी में भी इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर पुलिसवाले ने किया यौन शोषण, महिला थाना में मामला दर्ज
मिलेगा लाभ
निश्चित तौर पर प्लाज्मा थेरेपी आने से हजारीबाग स्वास्थ्य जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. जिसका लाभ हजारीबाग ही नहीं, बल्कि जिले के आसपास के लोगों को भी मिलेगा.