ETV Bharat / city

हजारीबाग में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, शनिवार को अगली सुनवाई - Petition in High Court regarding Lockdown

हजारीबाग में लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें इसको लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. साथ ही याचिका में मास्क और सेनिटाइजर का उचित मुल्य की मांग भी शामिल है.

strict observance of lockdown
लॉकडाउन का सख्ती से पालन
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:39 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडॉउन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनेटाइजर उचित मूल्य पर मिले, इसको लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. साथ ही सरकार से जवाब भी मांगा है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी में हजारीबाग में संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से लॉकडाउन का पालन, मास्क और सेनेटाइजर उचित मूल्यों पर मिलने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने जनहित याचिका दायर की है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में कैब चालकों का रुका पहिया, सरकार से लगाई मदद की गुहार

मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए सरकार को इस मामले में जवाब पेश करने को कहा है. अदालत ने मामले पर कल फिर सुनवाई करने को कहा है. मामले की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने अपने आवासीय कार्यालय से अपना पक्ष रखा. जबकि अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा.

संदिग्ध के क्वॉरेंटाइन में लापरवाही

बता दें कि हजारीबाग में कोरोना के संदिग्ध को जब क्वॉरेंटाइन किया गया था, उस अवधि में वह खाना खाने और चाय पीने के लिए बाहर जाते रहा और अन्य दैनिक कार्यों के लिए भी वे क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर आते-जाते दिखते रहे. क्वॉरेंटाइन के धड़ल्ले से होते उल्लंघन को रोकने के लिए अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने जनहित याचिका दायर की है. उसी याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत शनिवार को फिर मामले पर सुनवाई करेगी.

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडॉउन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनेटाइजर उचित मूल्य पर मिले, इसको लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. साथ ही सरकार से जवाब भी मांगा है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी में हजारीबाग में संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से लॉकडाउन का पालन, मास्क और सेनेटाइजर उचित मूल्यों पर मिलने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने जनहित याचिका दायर की है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में कैब चालकों का रुका पहिया, सरकार से लगाई मदद की गुहार

मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए सरकार को इस मामले में जवाब पेश करने को कहा है. अदालत ने मामले पर कल फिर सुनवाई करने को कहा है. मामले की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने अपने आवासीय कार्यालय से अपना पक्ष रखा. जबकि अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा.

संदिग्ध के क्वॉरेंटाइन में लापरवाही

बता दें कि हजारीबाग में कोरोना के संदिग्ध को जब क्वॉरेंटाइन किया गया था, उस अवधि में वह खाना खाने और चाय पीने के लिए बाहर जाते रहा और अन्य दैनिक कार्यों के लिए भी वे क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर आते-जाते दिखते रहे. क्वॉरेंटाइन के धड़ल्ले से होते उल्लंघन को रोकने के लिए अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने जनहित याचिका दायर की है. उसी याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत शनिवार को फिर मामले पर सुनवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.