हजारीबाग: आपने लूट की कई खबरें पढ़ी और देखी होंगी लेकिन लेकिन हजारीबाग में अनोखी लूट की घटना हुई है जिसमें लोग दिनदहाड़े दूध लूट रहे हैं. दरअसल एक दूध से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसे थाना लाया गया. थाने के आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला की टैंकर से दूध लीक हो रहा है वहां कई लोग पहुंच गए और पूरा दूध लूट ले गए.
ये भी पढ़ें: चाची आगे लूटपाट हो रही है कह बुजुर्ग महिला से लाखों के गहने लेकर फरार हुए फर्जी पुलिसवाले
हादसे के बाद टैंकर से लीक होने लगा दूध
हजारीबाग फोरलेन पर दूध का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे टैंकर से दूध लीकेज होने लगा. जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने गाड़ी थाने परिसर के पास लाकर खड़ी कर दी. यह बात आग की तरह फैल गई कि दूध के टैंकर में लिकेज है और उसे कोर्रा थाना लाया गया है, जहां दूध बह रहा है. लीकेज की खबर मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और बाल्टी भर-भरकर दूध अपने घर ले गए. आलम यह रहा कि कुछ लोग टैंकर के ऊपर चढ़ गए और उसका टंकी का ढक्कन खोल कर दूध बाल्टी से निकाल कर अपने घर तक ले गए. जब हंगामा हुआ और काफी संख्या में लोग जुट गए तो पुलिस ने उन लोगों को वहां से हटाया.