ETV Bharat / city

जब सड़क पर बहने लगा दूध, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग, देखें VIDEO - दूध

हजारीबाग में एक अनोखी लूट की घटना हुई है जहां थाने के पास टैंकर से लोग दूध लूट ले गए हैं. टैंकर को हादसे के बाद थाना परिसर के पास लाया गया था. जिसके बाद लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस देखती रही.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-July-2021/jh-haz-02-milk-pkg-7204102_10072021155209_1007f_1625912529_476.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-July-2021/jh-haz-02-milk-pkg-7204102_10072021155209_1007f_1625912529_476.mp4
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:10 PM IST

हजारीबाग: आपने लूट की कई खबरें पढ़ी और देखी होंगी लेकिन लेकिन हजारीबाग में अनोखी लूट की घटना हुई है जिसमें लोग दिनदहाड़े दूध लूट रहे हैं. दरअसल एक दूध से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसे थाना लाया गया. थाने के आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला की टैंकर से दूध लीक हो रहा है वहां कई लोग पहुंच गए और पूरा दूध लूट ले गए.

ये भी पढ़ें: चाची आगे लूटपाट हो रही है कह बुजुर्ग महिला से लाखों के गहने लेकर फरार हुए फर्जी पुलिसवाले

हादसे के बाद टैंकर से लीक होने लगा दूध
हजारीबाग फोरलेन पर दूध का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे टैंकर से दूध लीकेज होने लगा. जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने गाड़ी थाने परिसर के पास लाकर खड़ी कर दी. यह बात आग की तरह फैल गई कि दूध के टैंकर में लिकेज है और उसे कोर्रा थाना लाया गया है, जहां दूध बह रहा है. लीकेज की खबर मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और बाल्टी भर-भरकर दूध अपने घर ले गए. आलम यह रहा कि कुछ लोग टैंकर के ऊपर चढ़ गए और उसका टंकी का ढक्कन खोल कर दूध बाल्टी से निकाल कर अपने घर तक ले गए. जब हंगामा हुआ और काफी संख्या में लोग जुट गए तो पुलिस ने उन लोगों को वहां से हटाया.

देखें वीडियो
पुलिस के टैंकर जब्त करने के बाद हुई लूटइसे दो नजरिया से देखा जा सकता है. पहले तो पुलिस के द्वारा जब्त गाड़ी से दूध कैसे लूट लिया गया और दूसरा कि अगर दूध पड़ा रहता है तो बर्बाद हो जाता. ऐसे में लोगों ने दूध अपने घरों में ले गए और इसका उपयोग किया .

हजारीबाग: आपने लूट की कई खबरें पढ़ी और देखी होंगी लेकिन लेकिन हजारीबाग में अनोखी लूट की घटना हुई है जिसमें लोग दिनदहाड़े दूध लूट रहे हैं. दरअसल एक दूध से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसे थाना लाया गया. थाने के आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला की टैंकर से दूध लीक हो रहा है वहां कई लोग पहुंच गए और पूरा दूध लूट ले गए.

ये भी पढ़ें: चाची आगे लूटपाट हो रही है कह बुजुर्ग महिला से लाखों के गहने लेकर फरार हुए फर्जी पुलिसवाले

हादसे के बाद टैंकर से लीक होने लगा दूध
हजारीबाग फोरलेन पर दूध का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे टैंकर से दूध लीकेज होने लगा. जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने गाड़ी थाने परिसर के पास लाकर खड़ी कर दी. यह बात आग की तरह फैल गई कि दूध के टैंकर में लिकेज है और उसे कोर्रा थाना लाया गया है, जहां दूध बह रहा है. लीकेज की खबर मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और बाल्टी भर-भरकर दूध अपने घर ले गए. आलम यह रहा कि कुछ लोग टैंकर के ऊपर चढ़ गए और उसका टंकी का ढक्कन खोल कर दूध बाल्टी से निकाल कर अपने घर तक ले गए. जब हंगामा हुआ और काफी संख्या में लोग जुट गए तो पुलिस ने उन लोगों को वहां से हटाया.

देखें वीडियो
पुलिस के टैंकर जब्त करने के बाद हुई लूटइसे दो नजरिया से देखा जा सकता है. पहले तो पुलिस के द्वारा जब्त गाड़ी से दूध कैसे लूट लिया गया और दूसरा कि अगर दूध पड़ा रहता है तो बर्बाद हो जाता. ऐसे में लोगों ने दूध अपने घरों में ले गए और इसका उपयोग किया .
Last Updated : Jul 10, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.