ETV Bharat / city

हजारीबाग: गर्मी ने किया लोगों का हाल बुरा, ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर - jharkhand news

हजारीबाग में लोग पानी के लिए तरस रहे है. ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:50 AM IST

हजारीबाग: पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल की समस्या से जिले के मगरपट्टा पंचायत के सलैया गांव के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. आलम ये है कि ग्रामीण सूखे नदी में गड्ढा खोदकर पानी निकालकर पीने को मजबूर हैं.

देखें पूरी खबर

महिलाएं सारा काम छोड़ कर उस गड्ढे से पानी लाने को विवश हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीण गांव से 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने के लिए विवश है. गांव में एक सरकारी हैंडपंप है, लेकिन वो भी खराब पड़ा है. इस गांव में तीन कुएं भी है, जो सूख चुके है.

ये भी पढ़ें-BF की शादी रुकवाने के लिए लड़की ने काटे थाने के चक्कर, नहीं रुकी तो लगा ली फांसी

वहीं, जीत के बाद हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद जयंत सिन्हा ने वादा किया है कि हर घर में पेयजल पहुंचेगा. अब यह देखने वाली बात होगी कि सांसद का यह वादा कब ग्रामीणों की प्यास बुझा पाता है.

हजारीबाग: पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल की समस्या से जिले के मगरपट्टा पंचायत के सलैया गांव के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. आलम ये है कि ग्रामीण सूखे नदी में गड्ढा खोदकर पानी निकालकर पीने को मजबूर हैं.

देखें पूरी खबर

महिलाएं सारा काम छोड़ कर उस गड्ढे से पानी लाने को विवश हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीण गांव से 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने के लिए विवश है. गांव में एक सरकारी हैंडपंप है, लेकिन वो भी खराब पड़ा है. इस गांव में तीन कुएं भी है, जो सूख चुके है.

ये भी पढ़ें-BF की शादी रुकवाने के लिए लड़की ने काटे थाने के चक्कर, नहीं रुकी तो लगा ली फांसी

वहीं, जीत के बाद हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद जयंत सिन्हा ने वादा किया है कि हर घर में पेयजल पहुंचेगा. अब यह देखने वाली बात होगी कि सांसद का यह वादा कब ग्रामीणों की प्यास बुझा पाता है.

Intro:पूरे देश में प्रचंड गर्मी इन दिनों पड़ रही है। आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में पेयजल की समस्या से हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के मगरपट्टा पंचायत के सलैया गांव की निवासी एक एक बूंद के लिए तरस रहे ।आलम यह है कि गंदा पानी पीने के लिए पूरा गांव विवश है।

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट


Body:हजारीबाग में जल ही जीवन का नारा बेकार साबित हो रहा है। सरकार गांव के विकास का दम तो भर्ती है लेकिन धरातल पर विकास नहीं दिखता है ।ग्रामीण फटे हाल में तो जी ही रहे हैं, बुनियादी सुविधाओं से भी लोग पूरी तरह महरूम है। हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के मगरपट्टा पंचायत के सरैया गांव के लोग सोती के पानी पीने की मजबूर है।

मगरपट्टा पंचायत के सरैया गांव के लोग को शुद्ध पेयजल तक नसीब नहीं है। यहां के ग्रामीण कोनार नदी के शाखा से जमीन में छोटा सा सोती बनाकर उसे निकलने वाले गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जिस गड्ढे का पानी ग्रामीण पी रहे हैं उसी गड्ढे का पानी मवेशी जानवर पी रहे हैं ।

सूर्योदय होने के पहले महिला सारा काम छोड़ कर उस सोती से पानी लाने को विवश है ।यहां तक कि स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे जो गर्मी छुट्टी में घर में रहते हैं वह भी बर्तन लाकर अपने घर पानी ले जाते हैं ,ताकि घर का कामकाज हो सके ।महिलाओं का कहना है इतनी गर्मी पड़ रही है लेकिन नहाने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। क्योंकि सोती छोटी सी है और पानी सभी को चाहिए इसे देखते हुए हम पानी में नहाने को विवश है।

ग्रामीण गांव से 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने के लिए विवश है ।गांव में एक सरकारी चापानल है ।लेकिन वह भी खराब पड़ा है ।तो दूसरी ओर 100 परिवार वाले इस गांव में तीन कुआं है जो सूख चुका है। इसे देखते हुए सूखे कुएं को गांव के लोग मिलकर खोदने को विवश है ।ताकि कुआं में पानी निकल जाए तो गांव वालो का प्यास भी बुझ सके।

केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता की बात कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पहल नहीं की है ।लेकिन जीत के बाद हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद जयंत सिन्हा ने वादा किया है कि हर घर में पेयजल पहुंचाना खेतों में सिंचाई के लिए पानी देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

byte... कविता देवी, ग्रामीण महिला
byte.... कपूरवा देवी ,ग्रामीण महिला ,बुढी महिला
byte.... जयंत सिन्हा ,सांसद हजारीबाग


Conclusion:अब यह देखने वाली बात होगी सांसद जयंत सिन्हा का यह वादा कब ग्रामीणों की प्यास बुझा पाती है

गौरव प्रकाश ईटीवी भारत हजारीबाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.