ETV Bharat / city

होली में बच्चों को खूब भा रहा मुखौटा, बड़े भी कर रहे खरीदारी, कहा- मुखौटा लगाकर खेलना रहेगा 'सेफ'

होली रंगों का त्योहार है, लेकिन इस साल लोग होली खेलने से थोड़ा कतरा जरूर रहे हैं. वहीं हजारीबाग में होली को लेकर बाजार सजधज कर तैयार है और बाजार में मुखौटा लोगों को काफी आकर्षित कर रहा. जिसे बच्चों के साथ बड़े भी जमकर खरीदारी कर रहे.

People are busy shopping for Holi in hazaribag
होली रंगों का त्योहार है
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:25 PM IST

हजारीबागः होली की खुमारी में लोग डूबते जा रहे हैं और बाजारों में भीड़ बढ़ता जा रही है. सबसे अधिक भीड़ मुखौटा दुकानों में देखने को मिला. हजारीबाग में इन दिनों रंग से ज्यादा मुखौटा बिक रहा है. बच्चों की यह पहली मांग भी बनती जा रही है.

देखें पूरी खबर

होली पर्व मौज मस्ती का पर्व माना जाता है, इसे हर कोई अपने अपने ढंग से मनाना चाहता है. शहर के रंग गुलाल और पिचकारी के दुकानों पर भी भीड़ जुटने लगी है लेकिन, सबसे अधिक मांग मुखौटा की है. मुखौटा सभी लोगों को आकर्षित करता है, लेकिन होली के वक्त मुखौटा का मांग कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है.

ऐसा ही कुछ नजारा हजारीबाग में देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में हर दुकान में मुखौटा का बाजार सजा नजर आ रहा है. छोटे बच्चे की पहली पसंद मुखौटा देखने को मिल रही है. ऐसे में कोई स्पाइडर मैन तो कहीं मिकी माउस का मुखौटा बाजारों में देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ जगह जंगली जानवरों का मुखौटा भी बच्चों को खूब आर्कर्षित कर रहा. कुछ मुखौटा हॉरर फिल्म से मिलती जुलती भी बाजरों में नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं- होली में डाला रंग तो करनी पड़ेगी शादी, मना किया तो संपत्ति लड़की के नाम

हजारीबाग के मेन रोड में रंग गुलाल के दुकानों में एक से बढ़कर एक मुखौटा बिक रहा है. इनके खरीददार भी बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. खरीदारों का कहना भी है कि बच्चे को मुखौटा काफी लुभाता है. इस साल होली का रंग थोड़ा फीका है. बच्चे रंगों की मस्ती से थोड़ा दूर रहेंगे. इसलिए उनके लिए लिए मास्क काफी अच्छा है. जिससे बच्चे पहनकर मस्ती भी करेंगे और उनके चेहरे पर रंग भी नहीं लगेगा. इसलिए हम लोग मुखौटा बढ़ चढ़कर खरीद रहे हैं.

हजारीबागः होली की खुमारी में लोग डूबते जा रहे हैं और बाजारों में भीड़ बढ़ता जा रही है. सबसे अधिक भीड़ मुखौटा दुकानों में देखने को मिला. हजारीबाग में इन दिनों रंग से ज्यादा मुखौटा बिक रहा है. बच्चों की यह पहली मांग भी बनती जा रही है.

देखें पूरी खबर

होली पर्व मौज मस्ती का पर्व माना जाता है, इसे हर कोई अपने अपने ढंग से मनाना चाहता है. शहर के रंग गुलाल और पिचकारी के दुकानों पर भी भीड़ जुटने लगी है लेकिन, सबसे अधिक मांग मुखौटा की है. मुखौटा सभी लोगों को आकर्षित करता है, लेकिन होली के वक्त मुखौटा का मांग कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है.

ऐसा ही कुछ नजारा हजारीबाग में देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में हर दुकान में मुखौटा का बाजार सजा नजर आ रहा है. छोटे बच्चे की पहली पसंद मुखौटा देखने को मिल रही है. ऐसे में कोई स्पाइडर मैन तो कहीं मिकी माउस का मुखौटा बाजारों में देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ जगह जंगली जानवरों का मुखौटा भी बच्चों को खूब आर्कर्षित कर रहा. कुछ मुखौटा हॉरर फिल्म से मिलती जुलती भी बाजरों में नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं- होली में डाला रंग तो करनी पड़ेगी शादी, मना किया तो संपत्ति लड़की के नाम

हजारीबाग के मेन रोड में रंग गुलाल के दुकानों में एक से बढ़कर एक मुखौटा बिक रहा है. इनके खरीददार भी बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. खरीदारों का कहना भी है कि बच्चे को मुखौटा काफी लुभाता है. इस साल होली का रंग थोड़ा फीका है. बच्चे रंगों की मस्ती से थोड़ा दूर रहेंगे. इसलिए उनके लिए लिए मास्क काफी अच्छा है. जिससे बच्चे पहनकर मस्ती भी करेंगे और उनके चेहरे पर रंग भी नहीं लगेगा. इसलिए हम लोग मुखौटा बढ़ चढ़कर खरीद रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.