बड़कागांव/हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के महुगाईकला पंचायत स्थित ग्राम हाहे की रजीबुन निशा नाम की वृद्ध महिला का वृद्धा पेंशन मृत घोषित कर 2017 से बंद कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी पेंशनधारी रजीबुन निशा बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के नाम आवेदन देकर तुरंत पेंशन चालू कराने की मांग की है. वृद्धा पेंशन चालू नहीं होने पर आत्महत्या कर लेने की भी चेतावनी भी आवेदन में दी है.
![pension discontinued after surviving woman declared dead in hazaribag, Old woman not getting pension in Hazaribag, old Women upset due to not getting pension in Hazaribag, हजारीबाग में जीवत वृद्ध महिला को मरा घोषित कर पेंशन बंद, वृद्ध महिला को नहीं मिल रहा पेंशन, हजारीबाग में वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से महिला परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-barkagaon-01-dhamki-photo-jhc10014_25062020184839_2506f_1593091119_706.jpg)
जीवत को मृत घोषित कर पेंशन किया बंद
बता दें कि रजीबुन निशा ने आवेदन में कहा है कि उसे पूर्व से पेंशन मिलता था, लेकिन पंचायत के संबंधित कर्मचारी उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके कारण 2017 से उसका पेंशन बंद हो गया. 2 वर्षों से प्रखंड का चक्कर लगा रही है. इसके अलावा महुगाईकला पंचायत कार्यालय परिसर में विगत माह में आयोजित जनता दरबार में भी इस मामले को उठाया था, बावजूद पेंशन अभी तक चालू नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में सोना-चांदी के व्यापारी हो गए कर्जदार, दुकान खुलने के बावजूद निल बटे सन्नाटा
आत्महत्या की चेतावनी
पीड़ित ने कहा कि यदि जल्द से जल्द उसका पेंशन शुरू नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगी. आवेदन में पंचायत के मुखिया बीगल चौधरी और संबंधित वार्ड सदस्य मोहम्मद नसीम अंसारी ने भी जीवित रहने और पेंशन शुरू करने की अनुशंसा की है.