हजारीबागः जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विगत मंगलवार को एक मरीज को भर्ती कराने के लिए तीन विधायकों का प्रयास सफल नहीं हुआ. बुधवार को मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल मंगलवार को मरीज के परिजन ने विधायकों के पैर पकड़कर अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर निवेदन किया था. निवेदन करने के बाद विधायकों के प्रयास से उसे भर्ती भी कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढेंः सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने हजारीबाग पहुंचे बीजेपी के तीन विधायक, कहा- छुआछूत की भावना से ग्रसित है प्रशासन
हजारीबाग में दो तस्वीरें दिल दहलाने वाली सामने आई थी. जिसमें पुत्र अपने कंधे पर पिता को लाद कर इलाज कराने के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल आया था. जब उसके पिता को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया तो अस्पताल पहुंचे 3 विधायकों से फरियाद लगाई थी. विधायकों के पैर तक पकड़ कर पिता के बेहतर इलाज के लिए गिड़गिड़ाया भी था. यह तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हुई थी. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई.
विगत दिनों जो दो तस्वीरें सामने आई थी इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान भी खड़ा हो गया था कि यहां मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. व्यवस्था के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उस दौरान विधायकों के प्रयास से मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अस्पताल में पाइप और ऑक्सीजन मास्क नहीं मिला. बाजार से पाइप लाया गया और मास्क खरीद कर लाया गया. आधे घंटे बाद मरीज का इलाज शुरू हो पाया था.