हजारीबाग: जिले में पारा शिक्षक एक बार फिर आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो 5 जुलाई से हजारीबाग जिले में शिक्षण कार्य को ठप कर देंगे. जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी.
पारा शिक्षक एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इस कड़ी में हजारीबाग जिला के पारा शिक्षकों ने झील परिसर में बैठक की. जिसमें पूर्व में किए गए मांगों के समर्थन में आंदोलन की समीक्षा की गई. इसके साथ ही सरकार द्वारा वार्ता के बाद दिए गए आश्वासन पूरा नहीं किए जाने पर पारा शिक्षक आक्रोशित नजर आए. पारा शिक्षकों ने अपने बकाया 4 महीने के मानदेय के साथ-साथ स्थायीकरण जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें-स्कूटी से आकर शादी समारोह में करते थे कांड, फिर बिहार पहुंचाते थे नशे की खेप
पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंदन मेहता ने इस मौके पर कहा कि सरकार पारा शिक्षक के साथ छलावा कर रही है. पूर्व में किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है. 4 महीने का मानदेय भी बकाया है. ऐसे में पारा शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय हो रही है.
उन्होंने कहा कि 30 जून तक सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि उनके बकाये वेतन का भुगतान किया जाए. नहीं तो 5 जुलाई से शैक्षणिक कार्य को ठप कर देंगे. कोई भी पारा शिक्षक स्कूल में सेवा नहीं देगा. संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में सरकार अगर उनकी बात पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई नहीं करती है तो उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.