हजारीबाग: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपए की कीमत वाली पैंगोलिन बरामद किया है. पैंगोलिन के साथ पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, एक फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पैंगोलिन की कीमत करोड़ों रुपए
पुलिस ने तस्करों के पास से एक वाहन और मोबाइल भी जब्त किया है. पकड़े गए लोगों में प्रतापपुर, चतरा निवासी रामप्रवेश पासवान पिता सीताराम पासवान, बालूमाथ निवासी अभिषेक सिंह पिता दिलीप सिंह और चालक पिंटू कुमार पिता सहदेव पासवान शामिल है. पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- RU के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति, राजधानी की ट्रैफिक व्यस्था में हुआ बदलाव
कई और लोग इस रैकेट में शामिल
इसका इस्तेमाल शक्ति वर्धक दवाइयां, कैंसर और एड्स का इलाज, बुलेटप्रूफ सामग्री बनाने में किया जाता है. चीन और वियतनाम जैसे देशों में इसे रइस खानों की श्रेणी में रखा जाता है. पकड़े गए लोगों ने बताया है कि कोडरमा के प्रभात और बहरागोड़ा के कल्लू का भी इस मामले में संलिप्त होने की बात सामने आ रही है.
बेचने के बाद मिलना था कमीशन
पकड़े जाने के बाद उन लोगों ने यह भी बताया कि इसे 50 लाख रुपए में बेचा जाना था. जिसमें उन लोगों का कमीशन भी शामिल है. वन विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन छानबीन में जुटी है.